गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में गौरव योजना पर कार्यक्रम
छात्र/छात्राओं को दी गई स्टॉक एक्सचेंज के बारे में जानकारी
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में गौरव योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं को विषय विशेषज्ञों ने स्टॉक एक्सचेंज समेत वित्तीय जागरूकता के बारे में जानकारी दी।
शनिवार को गौरव योजना के तहत आयोजि कार्यक्रम का कॉलेज के प्रिंसिपल डा0 एम0पी0नगवाल ने शुभारंभ किया। कॉमर्स विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर आर0एम0 पटेल द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रारंभिक उद्बोधन किया गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सदस्य मोहम्मद अजहर द्वारा गौरव योजना पर राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्टॉक एक्सचेंज के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
स्टॉक एक्सचेंज के विषय में राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर के तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्टॉक एक्सचेंज, म्युचुअल फंड,ई- बैंकिंग, जीएसटी तथा माइक्रोफाइनेंस पर जानकारी प्रदान की। इसके लिए छात्रों को तीन लेवल की परीक्षा पास करनी होगी। फर्स्ट लेवल में 20 हॉर्स की, सेकंड लेवल में 30 हॉर्स तथा थर्ड लेवल में 20 हॉर्स का पाठ्यक्रम पूरा करना होगा उन्होंने छात्र-छात्राओं को रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोत्साहित किया।
इस कोर्स को करने से के बाद जॉब अपॉर्चुनिटी के विषय में विभिन्न पहलुओं से अवगत करवा गया। कॉमर्स विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर मनोज बिष्ट तथा डॉक्टर पायल अरोड़ा जीके द्वारा अभी छात्र-छात्राओं को कहीं महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। गौरव योजना कार्यक्रम के इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर डी0एस0 मेहरा, प्रोफेसर कुलदीप सिंह, डॉक्टर डी0पी0 पांडे तथा डॉक्टर पंकज बहुगुणा आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।