श्री बदरीनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से किए तीखे सवाल
तीर्थ चेतना न्यूज
श्री बदरीनाथ धाम। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को श्री बदरीनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों, हक हकूकधारियो, स्थानीय निवासियों और व्यापारियों के तीखे सवालों से दो चार होना पड़ा।
मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के धाम में पहुंचने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहित, हक हकूकधारी, व्यापारी विजयलक्ष्मी तिराहे पर पहुंच गए। यहां तीर्थ पुरोहितों ने ड्रीम प्रोजेक्ट के नाम सरकार के काम करने के तौर तरीकों पर सवाल खड़े किए।
आरोप लगाया कि राज्य सरकार लोगों के दुख दर्द को समझने का प्रयास नहीं कर रही है। लोगों के घरों को उजाउ़ा जा रहा है। एक सप्ताह के भीतर सभी मसलों का हल नहीं निकला तो धाम में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान मंत्री को लोगों के तल्ख अंदाज से रूबरू होना पड़ा।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का कहना था कि इस मामले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देख रहे हैं। वो इस मामले को आगे भेंजेंगे। एक सप्ताह में शायद ही कुछ हो सकें। कारण प्रधानमंत्री अभी व्यस्त हैं। इस पर तीर्थ पुरोहितों ने खासी नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी हुई।