पीएमश्री जीजीआईसी राजपुर रोड में बोर्ड परीक्षा में अव्वल रही छात्राएं सम्मानित
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। पीएमश्री विद्यालय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड में आज, बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।
बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि दून डिफेंस अकादमी के फाउंडर संदीप सर अन्य अतिथि लक्ष्य समिति के सदस्यों के साथ ही समीक्षा अधिकारी किशन सिंह असवाल उपस्थित रहे।
दून डिफेंस अकादमी के संदीप सर द्वारा गत वर्ष लक्ष्य समिति द्वारा आयोजित डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम में किए गए प्रॉमिस को पूरा किया। जिसमें उन्होंने विद्यालय मे टॉपर छात्रा को नगद धनराशि देने की घोषणा की थी। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी बुशरा को ₹11000 की धनराशि कुमारी मोनिका को ₹5100 की धनराशि तथा कुमारी शैली को 3100 रुपए की धनराशि प्रदान की गई ।
इसी प्रकार हाई स्कूल में कुमारी दीपिका को ₹11000 की नकद धनराशि, कुमारी अनिशा को ₹5100 की नकद धनराशि तथा कुमारी तमन्ना को ₹3100 की नकद धनराशि प्रदान की गई। साथ ही एससीईआरटी की संयुक्त निदेशक श्रीमती आशा रानी पैन्यूली द्वारा दी गई 1100 की धनराशि भी कुमारी बुशरा को मुख्य शिक्षा अधिकारी महोदय के माध्यम से भेंट की गई।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई ने अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय की छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स को स्मृति स्वरूप भेंट किया। कक्षा छह की प्रत्येक नवागंतुक छात्रा को मुख्य शिक्षा अधिकारी के कर कमलों से उपहार दिए गए। कक्षा 7 की उन्नति और ज्योति ने कार्यक्रम में स्वागत समिति के प्रमुख सदस्य की भूमिका का निर्वहन किया।
कक्षा 6 की कुमारी पूर्वी ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। श्रीमती मधु कोरी के नेतृत्व में संगीत की छात्राओं ने आसमां का इशारा है कल का सूरज हमारा हैष् गीत गाकर छात्राओं का आह्वान किया। श्रीमती अलका बिजलवान के नेतृत्व में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन कुमारी सरस्वती ने किया।