प्रमोशन समेत विभिन्न मांगों पर राजकीय शिक्षक संघ का आर-पार का ऐलान
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। प्रिंसिपल पद पर सीधी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर सत प्रतिशत प्रमोशन की व्यवस्था यथावत रखने समेत विभिन्न मांगों पर राजकीय शिक्षक संघ ने आर-पार का ऐलान किया।
सोमवार को राजीव नवोदय विद्यालय मंे हुई राजकीय शिक्षक की प्रांतीय बैठक में दो मंडलों और 13 जिलों के पदाधिकारियों ने शिरकत की। बैठक में ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित किया गया कि प्रधानाचार्य पदों पर जो विभागीय भर्ती की विज्ञप्ति को निरस्त कर सतप्रतिशत पदोन्नति की व्यवस्था को यथावत बनए रखने की मांग की गई।
बैठक में शिक्षकों की विभिन्न मांगों के निस्तारण को डीजी और स्कूली शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन पर बैठक में खेद व्यक्त किया गया। सामूहिक निर्णय लिया कि अगर सरकार,शासन,विभाग पदोन्नति प्रधानाचार्य भर्ती को स्थगित नहीं करती, संगठन के साथ पूर्व में हुए समझौतों पर पांच जून तक शासनादेश निर्गत नहीं किये जाते हैं तो राजकीय शिक्षक संघ आंदोलन के लिए मजबूर होगा। इसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन और विभाग की होगी।
बैठक में राम सिंह चौहान प्रांतीय अध्यक्ष,रमेश पैन्युली प्रांतीय महामंत्री राजकुमार चौधरी उपाध्यक्ष जगदीश बिष्ट संयुक्त मंत्री लक्ष्मण कोषाध्यक्ष कुमाऊँ मण्डल अध्यक्ष गोकुल मार्ताेलिया मंत्री रवि शंकर गुसाँई महेंद्र पटवाल कृष्णा बिष्ट गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल मंत्री हेमंत पैन्युली गोविंद भंडारी भारतेंदु जोशी अतोल महर बलवंत असवाल राज मोहन रावत जगदीश चौहान विवेक पांडेय नमिता पाठक बलराज गुसाँई बिजेन्द्र बिष्ट नरेश भट्ट संरक्षक दिनेश नौटियाल आलोक रौथाण नीरज चौहान राजकुमुद पाठक दिलवर रावत कुलदीप कंडारी अर्जुन पंवार हरेन्द्र सैनी रविन्द्र रोड़ डबल रावत चंडी नौटियाल मनोज प्रकाश चौहान विजेन्द्र तोमर संजय रावत राकेश शर्मा दीपक गौड़ गिरीश जोशी गिरीश कांडपाल त्रिलोक ब्रजवासी राजकुमार अरूण रमोला प्रणय बहुगुणा आदि शामिल रहे।
बैठक में निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर बिष्ट संगठन से बातचीत के लिए पहुंचे। उन्होंने शिक्षकों की मांगों को लेकर विभागीय स्तर से हुए प्रयासों की जानकारी दी। कहा कि मामले को डीजी और शिक्षा मंत्री के सम्मुख रखा जाएगा।