गवर्नमेंट पीजी कॉलेज बेरीनाग में ऑनलाइन योग पर वैन्यू एडेड कोर्स शुरू
तीर्थ चेतना न्यूज
बेरीनाग। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, बेरीनाग में उत्कर्ष योग समिति, देहरादून और बीएड विभाग के संयुक्त तत्वावधान में योग विषय पर वैल्यू एडेड कोर्स (वर्चुअल) का शुभारंभ हो गया।
रविवार को उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. सीडी सूंठा ने कोर्स का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। कार्यक्रम के आरंभ में सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय प्रोफेसर डी. पी. भट्ट जी ने पवमान मंत्र ॐ असतो मा सद्गमय के मंत्रोच्चार के साथ मुख्य अतिथि प्रोफेसर सी.डी. सूंठा, उत्कर्ष योग समिति, देहरादून के संस्थापक डॉ. सत्येन्द्र सिंह समेत आभासी माध्यम से जुड़े हुए समस्त प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस मौके पर प्रिंसिपल प्रो. भटट ने स्वस्थ जीवन शैली हेतु योग के प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने योग व्यायाम को नित्य अपनाने की सलाह दी। मुख्य अतिथि प्रोफेसर सी.डी. सूंठा जी ने मानव के वर्तमान जीवन शैली पर प्रकाश डाला एवं योग विषय पर संचालित इस वैल्यू एडेड कोर्स की सराहना करते हुए इसे अति प्रासंगिक बताया।
उन्होंने कहा कि योग विद्या हमारे शरीर में उत्पन्न मनोदैहिक विकारों को नष्ट करती है जिससे हमारे मन- मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। कार्यक्रम के इसी क्रम में उत्कर्ष योग समिति के संस्थापक, योगगुरु डॉ.सत्येन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि समेत समस्त प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं योग से संबंधित विभिन्न विधाओं पर चर्चा की।
उन्होंने योग की विधियों को प्रयोग के माध्यम से सिखाकर प्रतिभागियों को लाभान्वित किया। बी. एड. विभाग की हेड डॉ. ममता जोशी ने बताया कि 30 घंटे की अवधि का यह वैल्यू एडेड कोर्स समस्त विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए लाभप्रद सिद्ध होगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी समेत अन्य स्थानों से 138 प्रतिभागी आभासी रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे।