इंडिया गठबंधन के सत्ता में आते ही लागू होगी ओपीएस

इंडिया गठबंधन के सत्ता में आते ही लागू होगी ओपीएस
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन के सत्ता में आते ही सरकारी शिक्षक/कर्मचारियोें की ओपीएस बहाल कर दी जाएगी। साथ ही अग्निवीर योजना को बंद को नियमित भर्ती की जाएगी।

ये कहना है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का। चुनाव के तहत आयोजित रोड शो में उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में समाज का कोई भी तबका खुश नहीं है। उन्होंने इंडिया गंठबंधन को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि गठबंधन देश के लोकतंत्र की रक्षा करेगा। हर वर्ग का ध्यान रखेगा।

उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही इंडिया गठबंधन सरकारी शिक्षक/कर्मचारियों ओपीएस बहाल करेगा। युवाओं के रोजगार के लिए ठोस पहल की जाएगी। सेना की अग्निवीर योजना को तत्काल बंद कर नियमित भर्ती कराई जाएगी। उन्होंने अग्निवीर योजना को देश के युवाओं के साथ अन्यास बताया।

उन्होंने कहा कि किसानों की बेहतरी के लिए स्वामीनाथ रिपोर्ट को लागू किया जाएगा। एमएसपी का दायरा बढ़ाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने किसानों को याद दिलाया कि कैसे मोदी सरकार ने उन पर जुल्म किए थे।

आरोप लगाया कि हरियाणा की पहलवान बेटियों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को भाजपा सरकार संरक्षण दिया। दुर्व्यवहार करने वाले नेता के बेटे को टिकट दे दिया। रोड शो में उमड़ी भीड़ से गदगद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार जा रही है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *