परमार्थ निकेतन में शबरी रामलीला महोत्सव 20 से

परमार्थ निकेतन में शबरी रामलीला महोत्सव 20 से
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन में पांच दिवसीय मॉ शबरी रामलीला महोत्सव 20 अक्तूबर से शुरू होगा। तीर्थनगरी में इस प्रकार का आयोजन पहली बार हो रहा है। इसमें सभी पात्र देश के आदिवासी /जनजाति कलाकार हैं।

परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदांनद सरस्वती ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पांच दिवसीय मॉ शबरी रामलीला महोत्सव अभिनव प्रयोग है। वास्तव में ये सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन में आदिवासी/जनजातियों का अहम रोल रहा है।

वन गमन से लेकर साकेतपुरी लौटने तक में तमाम पड़ाव रहे हैं। इन्हीं सब बातों को आदिवासी /जनजाति कलाकार मॉ शबरी रामलीला महोत्सव के प्रस्तुत करेंगे।

बताया हर 20 अक्तूबर से शाम आठ बजे से रामलीला शुरू होगी। सभी कलालाकर परमार्थ निकेतन पहुंच गए हैं। इस मौके पर शक्ति बख्शी और विश्व मोहन ने पांच दिवसीय महोत्सव के उददेश्य आदि मौके बारे में जानकारी दी।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *