जीजीआईसी राजपुर रोड में विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से याद किए गए स्व. इंद्रमणि बडोनी

जीजीआईसी राजपुर रोड में विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से याद किए गए स्व. इंद्रमणि बडोनी
Spread the love

देहरादून। जीजीआईसी, राजपुर रोड में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के पुरोधा स्व. इंद्रमणि बडोनी की जयंती लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गई। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्व. बडोनी को याद किया गया।

शुक्रवार को विद्यालय के चारों सदनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक गीत,लोक नृत्य का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोक संस्कृति की संवाहक,डॉ माधुरी बड़थ्वाल ने लोक संगीत को जनमानस तक पहुंचाने की अपनी यात्रा को साझा किया और छात्राओं को लोक संगीत को समृद्ध करने के लिए प्रोत्साहित किया।

’धाद’संस्था के सचिव तन्मय मंगाई द्वारा छात्राओं को स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आगे आने की अपील की।  पंकज छेत्री द्वारा धाद संस्था के द्वारा प्रायोजित एक कोना कक्षा का विद्यालय को पुस्तकों को भेंट स्वरूप दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर संगीता शर्मा के निर्देशन में मांगल गीत द्वारा किया गया। स्वागत गीत,गढ़वाली जौनसारी,लोक नृत्य एवं लोकगीत तथा स्वर्गीय  इंद्रमणि बडोनी के जीवन वृतांत पर भाषण प्रस्तुत किए गए! रूम टू रीड संस्था द्वारा छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु लेखन सामग्री वितरित की गई।

प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई द्वारा लोक परंपरा एवं लोक संस्कृति के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपनी परंपरा एवं संस्कृति को संजो कर रखना है !इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका ने श्रीमती सुबोधनी जोशी ,श्रीमती मधु खुगशाल, श्रीमती नम्रता देवली ने लोक संस्कृति दिवस पर श्री इंद्रमणि बडोनी के जीवन वृतांत प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें अपनी संस्कृति एवं रीति-रिवाजों के साथ अपना जीवन यापन करना है। इस अवसर पर इंद्रमणि बडोनी जी से संबंधित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।

कार्यक्रम का संचालन लोक भाषा में सरस्वती कक्षा 9 प्रीति रावत, वंशिका कक्षा 11 एवं तान्या कक्षा 12 ने बहुत ही रोचक गढ़वाली जौनसारी एवं कुमाऊनी में श्रीमती नीलम थपलियाल के निर्देशन में किया। विद्यालय द्वारा लोक व्यंजन बनाए गए एवं पहाड़ी मिठाई “ रोट“ समस्त छात्राओं को वितरित किए गए।इस अवसर पर विद्यालय के किस शिक्षिकाएं श्रीमती सुबोधनी जोशी, मधु कुकसाल, प्रेमलता रावत, विजयलक्ष्मी यादव, हिमानी धवन, अलका बिजलवान,वनिता शाह, सुमन गुसाईं सुष्मिता जोशी कविता शिवानी रचना श्वेता अनीता पुष्पा नीलम उषा मीनाक्षी राजेश्वर उनियाल,विजयपाल राजेश एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *