राष्ट्रपति के दौरे को लेकर मुख्य सचिव ने ली बैठक
समय से सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राष्ट्रपति के 23/24 अप्रैल को राज्य के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने तैयारियों की समीक्षा की।
म्ंागलवार को मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में आगामी 23 में 24 अप्रैल 2024 को राष्ट्रपति के उत्तराखंड भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियो के संबंध में समीक्षा बैठक ली।
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व संबंधित विभागों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए । मुख्य सचिव ने सुरक्षा एवं सड़क मार्गाे की व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान, परिवहन व स्वास्थ्य आदि व्यवस्थाओं को समयबद्धता से पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति के विभिन्न स्थानों पर सभी कार्यक्रमों में त्रुटिरहित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं द्य बैठक में गृह विभाग द्वारा राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, दिलीप जावलकर, श्री सचिन कुर्वे सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून तथा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी एवं पौड़ी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।