यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में कई बड़े चेहरे एसटीएफ के रडार पर
अभी तक 15 गिरफ्तार, 83 लाख नगद बरामद
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसटीएफ के रडार पर कई बड़े चेहरे हैं। एसटीएफ इसके लिए तमाम कड़ियों को खंगाल रही है।
ये कहना है प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का। गुरूवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने पेपर लीक मामले में अभी तक हुई जांच की जानकारी दी। बताया कि अभी तक 15 लोगों को गिरफ्तार किए गए है। 83 लाख नगद बरामद हुए हैं और कुछ बैंका एकाउंट फ्रीज किए गए हैं।
डीजी पुलिस ने कहा कि एसटीएफ ने शानदार काम किया है। इसके लिए सीएम स्वतंत्रता दिवस पर एसटीएफ टीम को सम्मानित करेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में कई बड़े चेहरे भी रडार पर हैं। पुख्ता प्रमाण मिलते ही समान एक्शन लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अभी जांच जारी है। एक-एक कड़ी को जोड़कर आगे बढ़ा जा रहा है।
पुलिस पर किसी प्रकार का दबाव नहीं है। पुलिस दबाव में आने वाली नहीं है। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तक ये बात समझ में आई है कि लखनऊ स्थिति प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी ने पेपर लीक किया। जांच की कड़ियों में इसकी पुष्टि हुई है।