पत्रकार राजेश रावत को पितृ शोक

ऋषिकेश। वरिष्ठ पत्रकार राजेश रावत के पिता नरपाल सिंह रावत (80) का निधन हो गया। वो अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। ऋषिकेश प्रेस क्लब ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
सेवानिवृत्त शिक्षक नरपाल सिंह रावत पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। एम्स, ऋषिकेश में उपचार के दौरान गुरूवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। रावत अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनके तीन बेटे और एक बेटी है। उनके दो बड़े बेटे भारतीय वायुसेना में हैं। तीसरे बेटे राजेश रावत मीडिया से जुड़े हैं।
उनके निधन पर सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन, विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया। ऋषिकेश प्रेस क्लब ने भी रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया। शोक व्यक्त करने वालों में क्लब के अध्यक्ष आशीष डोभाल, महामंत्री दुर्गा नौटियाल, पूर्व अध्यक्ष हरीश तिवाड़ी, सुदीप पंचभैया, संरक्षक विक्रम सिंह, अनिल शर्मा, प्रबोध उनियाल, आदि शामिल थे।