भाजपा विधायक ने सरकार को दिए सुझाव, छोटे कर्मचारियों के निलंबन पर उठाए सवाल
वन कर्मियों के निलंबन पर उठाए सवाल
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। वनों में लगी आग के मामले वन विभाग के छोटे कर्मचारियों के निलंबन पर लैन्सडाउन से भाजपा के विधायक महंत दिलीप रावत ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि छोटे कर्मचारियों के बजाए आलाधिकारयों पर एक्शन होना चाहिए था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे पत्र में विधायक महंत दिलीप रावत ने वन कर्मियों के निलंबन पर सवाल उठाए। साथ ही सुझाव दिया कि एक्शन से पहले ये देखा जाना चाहिए था कि अग्नि सुरक्षा हेतु पूरे कर्मचारी तैनात हैं, पूरे संसाधन दिए गए हैं।
पत्र में उन्होंने कहा कि उन्हें धरातल पर अनुभव हुआ कि फायर वाचर की संख्या भी पर्याप्त नहीं है। अग्नि नियंत्रण हेतु फायर लाइन कहीं नहीं दिख रही है। पत्र में उन्होंने कड़े वन कानून का जिक्र करते हुए कहा कि इससे आम जन जंगल से दूर होते जा रहे हैं। वनों से उनका भावनात्मक लगाव कम हो रहा है।
उन्होंने राज्य के बड़े वन भाग पर लगी आग के मामले में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की। उन्होंने वन विभाग के फील्ड में तैनात अधिकारियों को लेकर सवाल उठाए। कहा कि अधिकारियों के खिलाफ भी एक्शन किया जाना चाहिए।