जनता इंटर कॉलेज जामणाखाल के टॉपर छात्र/छात्राओं को स्कॉलरशिप
श्रीनगर। खिर्सू ब्लॉक के जनता इंटर कालेज जामणाखाल में बोर्ड व गृह परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित की गई।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय ’प्रवासी सत्ये सिंह नेगी (ग्राम पोखरी हाल- देहरादून)’ द्वारा कक्षा 10,11व 12 से प्रत्येक कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले दो छात्र व दो छात्राओं को ’32000 (बत्तीस हजार रुपए)’ की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में वितरित की गई।
इसके अलावा विद्यालय स्तर पर भी 5 मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। छात्रवृत्ति प्राप्त करने छात्र छात्राओं में अभिनव डोभाल,आयुष मियां, स्वाती, स्वेता, बबीता, कामिनी, राहुल, गौरव, प्रियंका, दीपशिखा, कामिनी, स्वेता, राजवर्धन, सोनाली, सुरभि,प्रिया, मेघना शामिल हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के ’प्रधानाचार्य हेमेंद्र डोभाल व अभिभावक संघ के अध्यक्ष भरत सिंह भण्डारी’ ने विगत ’2014-15’ से विद्यालय के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करते आ रहे सत्ये सिंह नेगी’ का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्ति जहां छात्र -छात्राओं की पढ़ाई में आने वाली आर्थिक अवरोधों को दूर करती है, वहीं परीक्षा में सर्वोच्च प्रदर्शन हेतु भी उन्हें प्रोत्साहित करती है।
कार्यक्रम में वीरेंद्र सिंह, राकेश कुमार मीरा सेमवाल, कविता परमार,नीलम कोहली,पूजा देवराणी, नमिता कठैत, सुरेन्द्र सिंह , नागेन्द्र सिंह, शशिकांत सहित शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।