उच्च शिक्षा के प्राध्यापकों को है प्रमोशन का इंतजार

देहरादून। राज्य के गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों में तैनात प्राध्यापकों को प्रमोशन का इंतजार है। इसके लिए जरूरी औपचारिकताएं भी उच्च शिक्षा विभाग के स्तर पर पूरी की जा चुकी हैं।
उच्च शिक्षा में तैनात प्राध्यापकों के प्रमोशन लंबे समय से लटके हुए हैं। इसमें एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर से एसोसिएट प्रोफेसर पद पर होने वाले प्रमोशन हैं। करीब तीन माह पूर्व इसके लिए जरूरी प्रक्रिया उच्च शिक्षा निदेशालय के स्तर पर पूरी की जा चुकी है। मगर, अभी तक प्राध्यापकों को प्रमोशन नहीं मिले।
प्रमोशन में लग रहे अत्यधिक समय को लेकर प्राध्यापक सवाल खड़े कर रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि शासन के जल्द प्रमोशन देने के निर्देशों के बावजूद आखिर प्राध्यापकों के प्रमोशन में इतना वक्त क्यों ले रहा है। तमाम जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राध्यापक अपनी बात शासन तक पहुंचा रहे हैं।
ये बात सामने आ रही है कि प्राध्यापकों के प्रमोशन की अभिलेखीय प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। उच्च शिक्षा निदेशालय के स्तर पर इसे प्राथमिकता के रूप लिया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेज के प्राध्यापकों को प्रमोशन मिल जाएगा।