सिंगटाली मोटर पुल की हो रही मजबूत पैरवी

ऋषिकेश। गंगा पर प्रस्तावित सिंगटाली मोटर पुल के मामले में शासन में मजबूती पैरवी का असर दिखने लगा है। बताया जा रहा है कि इसको लेकर जल्द उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की तैयारी है। इस बैठक पर हर कोई टकटकी लगाए बैठा है।
सिंगटाली मोटर पुल के साइट सर्वे को लेकर पिछले दिनों कुछ नकारात्मक बातें सामने आई थी। इसको लेकर क्षेत्र में तीखी प्रतिक्रियाएं सुनने को मिली थी। बहरहाल, मोटर पुल के लिए लंबे समय से प्रयासरत क्षेत्र के लोगों ने विभिन्न माध्यमों से शासन तक इस बात पहुंचाया।
इसका असर भी दिखने लगा है। बताया जा रहा है कि उक्त मोटर पुल को लेकर शासन में मजबूत पैरवी हुई है। पैरवी के बाद सिंगटाली मोटर पुल उच्च स्तर पर जुबानी मूवमेंट तो करने ही लगा है। बताया जा रहा है कि अब जल्द ही संबंधित फाइलें भी मूवमेंट में आ सकती हैं।
इस पुल को लेकर जल्द शासन स्तर पर समीक्षा बैठक की तैयारी है। पुल के लिए प्रयास कर रहे क्षेत्र के लोग इस बैठक पर टकटकी लगाए बैठे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि शासन इस पर क्या निर्णय लेता है।