टिहरी जिले के हॉस्पिटल से कहीं डॉक्टर तो कहीं फार्मेसिस्ट मिले नदारद
नई टिहरी। मुख्य चिकित्साधिकारी के औचक निरीक्षण में कुछ हॉस्पिटल से डॉक्टर तो कहीं फार्मेस्टिम नदारद मिले। एक्शन के नाम पर किसी का वेतन रोकने तो किसी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
शासन के हांके बाद टिहरी के सीएमओ डॉ. संजय जैन रविवार को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के औचक निरीक्षण के लिए निकले। नंदगाँव में साढ़े नौ बजे तक फ़ार्मेसिस्ट उपस्थित नहीं थे। उनका एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए गए।
पेटब में डॉक्टर सात दिन से बिना सूचना अनुपस्थित थे, उनका बेतन रोकने के आदेश दिए। खंडोगी तथा अंजनीसैंण में सभी उपस्थित मिले। जामनीखाल में डॉक्टर अनुपस्थित थे, उनका बेतन रोकने के आदेश दिए। सामुदायिक स्वा. केंद हिंडोलाखाल के प्रभारी चिकित्साधिकारी बिना पूर्व सूचना के मुख्यालय से ग़ायब थे।
उनका स्पस्टीकरण तलब किया गया है। सामुदायिक स्वा. केंद देवप्रयाग में सभी उपस्थित थे । ग़ज़ा चिकित्सालय में डॉक्टर बिना सूचना मुख्यालय से अनुपस्थित थी, उनका स्पस्टीकरण माँगा गया, सभी को हिदायत दी गयी बिना पूर्व सूचना कोई भी चिकित्सालय ना छोड़े अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यबाही अमल में लाई जाएगी।