ऋषिकेश में नाराज तीर्थ यात्रियों ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी,देखे विडियो
ऋषिकेश। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन न होने से नाराज विभिन्न राज्यों से आए तीर्थ यात्रियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यात्रियों का आरोप था कि राज्य सरकार ने यात्रा को मुश्किल बना दिया है।
सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद चारधाम यात्रा में व्याप्त अव्यवस्थाएं दूर होने का नाम नहीं ले रही हैं। इससे राज्य की छवि प्रभावित हो रही है। तीर्थ यात्री यहां से अच्छी यादें लेकर नहीं लौट रहे हैं। रविवार दोपहर को अंतर्राज्यीय बस ट्रांजिट कम्पाउंड स्थित रजिस्ट्रेशन काउंटर पर घंटों खड़े रहने के बाद भी रजिस्ट्रेशन न होने से गुस्साए तीर्थ यात्रियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कहा कि जब व्यवस्थाएं नहीं कर सकते तो चारधाम यात्रा शुरू क्यों कराई। महिला यात्रियों में अव्यवस्थाओं को लेकर खासी नाराजगी देखी गई। इस दौरान कछ महिलाओं ने जाम लगाने का प्रयास भी किया। जिन्हें उनके साथ के लोगों ने किसी तरह से समझाया।
इस दौरान सरकार का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं दिखा। बताया जा रहा है कि बाद में यात्रा से जुड़े कर्मियों ने यात्रियों को शांत कराने का प्रयास किया और व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।