राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार, खाड़ी, गुप्तकाशी और नई टिहरी में मनाया हिन्दी दिवस

राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार, खाड़ी, गुप्तकाशी और नई टिहरी में मनाया हिन्दी दिवस
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

कोटद्वार/ नई टिहरी। राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार, नई टिहरी, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, खाड़ी और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, गुप्तकाशी में हिन्दी दिवस पर कार्यक्रमों की धूम रही। विश्व फलक पर जम रही हिन्दी की धाक से लेकर इसमें रोजगार की संभावनाओं पर चर्चाएं हुई।

राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार के हिन्दी विभाग और आई. क्यू. ए. सी.के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी सप्ताह के तहत हिन्दी भाषा में रोजगार की संभावनाएंश् विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार द्वारा सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरान्त डॉ. पीताम्बर दत्त बर्थवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम संरक्षिका प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं एवं छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए हिन्दी दिवस की शुभकामना दी और कहा कि यह एक ऐसी भाषा है जिसमें हम सोचते,बोलते और विचारों का आदान-प्रदान करते हैं। हमें एकजुट होकर उसे राष्ट्रभाषा के रूप में स्थापित करने का प्रयास करना चाहिए।

कार्यक्रम की संयोजक विभाग प्रभारी डॉ. शोभा रावत ने हिन्दी भाषा की उपलब्धियों को बताते हुए वैश्विक पटल पर हिन्दी के प्रयोग पर अपने विचार व्यक्त किए। सह संयोजक डॉ. कपिल थपलियाल ने हिन्दी की संवैधानिक स्थिति को बताया, डॉ. सुमन कुकरेती ने हिन्दी की दशा और दिशा का विश्लेषण किया एवं डॉ. विजयलक्ष्मी ने हिन्दी के प्रयोग क्षेत्रों का वर्णन किया।

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सोत्साह प्रतिभाग करते हुए बढ़ -चढ़ कर भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें कु. आँचल बी. ए. तृतीय वर्ष व प्रशांत जुयाल बी. ए. प्रथम सेमेस्टर ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया. मुकुल नेगी एम. ए. तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय तथा आशीष नेगी बी. ए. प्रथम सेमेस्टर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.. कु.निकिता को सांत्वना की श्रेणी में रखा गया।

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में आज हिन्दी दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में भाषण, कविता पाठ, ,एवम पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन प्रभारी प्राचार्या प्रो० निरंजना शर्मा के निर्देशन में हिंदी विभाग प्रभारी श्रीमती मीना के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में उर्मिला प्रथम ,बबीता द्वितीय , रूचिता तीसरे स्थान पर रही , वहीं कविता पाठ में मीनाक्षी ने बाजी मारी स चार्ट प्रतियोगिता में राखी , मीनाक्षी और बबीता ने क्रमश प्रथम , द्वितीय, एवम तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इतिहास विभाग की डॉ० ईरा सिंह जी ने भी कविता पाठ करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया स सभी छात्र/ छात्राओं के कार्यों की प्रभारी प्राचार्या मोहदया द्वारा सराहना की गई स तथा श्रीमती मीना विभाग प्रभारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर डॉ० सीमा पांडेय, डॉ० देशराज सिंह , डॉ० अनुराधा डॉ० आरती अरोड़ा आदि मौजूद थे।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल में हिन्दी विभाग एवं मानविकी एवं समाज विज्ञान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में राजभाषा हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में काव्य पाठ के माध्यम से हिंदी भाषा के स्वरूप एवं उसके विकास को बताया गया।

कार्यक्रम में नाट्य मंचन के माध्यम से वृद्ध आश्रम एवं एसिड अटैक से प्रभावित लोगों की समस्याओं को उजागर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह नेगी एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ डी पी एस भंडारी, डॉ विजय सिंह नेगी, डॉ निंसांत भट्ट, डॉ दीपेंद्र सिंह तोपवाल, डॉ मणिकांत शाह द्वारा डॉ अंकिता बोरा की पुस्तक प्राचीन एवं भक्तिकालीन काव्य का विवोचन किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ अंकिता बोरा ने ष्राजभाषा हिंदी का इतिहास एवं भविष्यष् पर अपना व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन स्नातक तृतीय सेमेस्टर के छात्र सुनिल द्वारा किया गया, धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रदीप पेटवाल द्वारा किया गया।

राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी में हिंदी दिवस के मौके पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डा. मनोज कुमार गैड़ी द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए हिंदी विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अंजना ने हिंदी के उद्भव एवं विकास और वर्तमान प्रासंगिकता के बारे में अवगत कराया।

बताया कि बिना भाषा के मनुष्य का कोई अस्तित्व नहीं है और ना व्यक्ति राज्य, राष्ट्र बिना भाषा के उन्नति कर सकता है अर्थात भाषा उन्नति का मुख्य मार्ग है स असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान डॉ चिंतामणि बडोनी ने छात्र-छात्राओं को संविधान में वर्णित हिंदी भाषा से अवगत कराया और वर्तमान समय में सरकार के विभिन्न अंगों में इसके प्रयोग की महत्ता भी बतायी।

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अनुराग भंडारी ने वर्तमान में हिंदी की विकास से अवगत कराया स असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र डॉक्टर आजाद सिंह ने हिंदी के सभी क्षेत्रों में प्रयोग की आवश्यकता से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया स कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार गैड़ी ने गाँधी जी द्वारा हिन्दी को राष्ट्र भाषा बनाने के जो सुझाव दिए उन बिन्दुओं से अवगत कराया स संगोष्ठी में छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गयी स कार्यक्रम में डॉ गणेश भागवत, डॉ मोनिका, डॉ योगिशा और 70 से अधिक छात्राएं मौजूद रही है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *