गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज गुप्तकाशी में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता रैली

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज गुप्तकाशी में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता रैली
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

गुप्तकाशी। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, गुप्तकाशी के एंटी ड्रग सेल के बैनर तले विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर क्षेत्र में जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को तंबाकू से होने पर नुकसान के बारे में जानकारी दी गई।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस की इस वर्ष की थीम-नशे की नहीं भोजन की आवश्यकता है। इसी थीम को लेकर बुधवार को कॉलेज के एंटी ड्रग सेल के बैनर के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें कॉलेज के छात्र/छात्राओं के साथ ही नशा मुक्ति संगठन, ब्रह्मकुमारी संस्थान ,अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज गुप्तकाशी ने शिरकत की।

निरीक्षण भवन से गुप्तकाशी बाजारों से होकर अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज गुप्तकाशी में कार्यक्रम के बाद संपन्न हुई । राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी की छात्राओं द्वारा इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक द्वारा नशा करने के दुष्प्रभाव का मंचन किया गया जिसमें चंद्रकला, प्रियंका राणा, हिमानी, शिक्षा, शिवांगी छात्राओं ने भाग लिया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती ममता नौटियाल (विधायक प्रतिनिधि) विशिष्ट अतिथि गणेश तिवारी जिला पंचायत सदस्य गुप्तकाशी नशा मुक्ति संगठन के अध्यक्ष आनंदमणि सेमवाल व्यापार समिति के अध्यक्ष मदन सिंह रावत, पत्रकार आसाराम सेमवाल स्वास्थ्य विभाग सेसीएमओ के प्रतिनिधि, एंटी ड्रग सेल राजकीय महाविद्यालय की संयोजक डॉक्टर नीतू थपलियाल (प्राध्यापक हिंदी) सह संयोजक डॉ आजाद सिंह (प्राध्यापक समाजशास्त्र) सदस्य डॉ चिंतामणि (प्राध्यापक राजनीति विज्ञान)सदस्य डॉ मोनिका (प्राध्यापक अर्थशास्त्र) द्वारा गुप्तकाशी क्षेत्र के विद्यालयों,संगठनों,पुलिस प्रशासन,के साथ संयुक्त रूप से देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के लिए अभियान में योगदान दिया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *