एचएनबीजी केंद्रीय विश्वविद्यालय का एसआरटी परिसर नैक निरीक्षण के लिए तैयार
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। हे न ब गढ़वाल विश्वविद्यालय का एसआरटी परिसर, बादशाहीथौल जून में प्रस्तावित नैक इंस्पेक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार है। परिसर की तैयारियों को विश्वविद्यालय मुख्यालय, श्रीनगर से आई टीम ने परखा और जरूरी दिशा निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि जून छह- आठ 2024 को एचएनबीजी केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीनों परिसर को नैक इंस्पेक्शन प्रस्तावित है। विश्वविद्यालय ने तीनों परिसरों की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के लिए कुलपति ने प्रो. वाईपी रैवानी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है।
प्रो. वाईपी रैवानी के नेतृत्व में शुक्रवार को समिति ने एसआरटी, परिसर बादशाही थौल में नैक की तैयारियों का जायजा लिया। परिसर निदेशक प्रोफेसर ए ए बोडाई, पूर्व निदेशक प्रोफेसर आर सी रमोला, निवर्तमान निदेशक प्रोफेसर डी एस केनतुरा, द्वारा परिसर की विभिन्न गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया और इसके पश्चात टीम के सभी सदस्यों औरा विभागाध्यक्षों द्वारा परिसर का भ्रमण करते हुए एक-एक विभाग का निरीक्षण किया गया।
जिसमें प्रशासनिक खेल एवं सारी शिक्षा पुस्तकालय ,वाचनालय ,विज्ञान संकाय, कला संकाय ,वाणिज्य संकाय ,विधि संकाय ,छात्रावास पुरुष एवं महिलाएं, हेल्थ सेंटर खेल के मैदान व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया जहां पर अभी और सुधार की आवश्यकता है वहां पर आवश्यक निर्देश दिए गए और नेक टीम के भ्रमण से पूर्व इसे ठीक करने हेतु निर्देशित किया गया।