श्री बदरीनाथ में वीआईपी दर्शन के खिलाफ सड़क पर उतरे तीर्थ पुरोहित

श्री बदरीनाथ में वीआईपी दर्शन के खिलाफ सड़क पर उतरे तीर्थ पुरोहित
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

श्री बदरीनाथ। श्री बदरीनाथ धाम में वीआईपी दर्शन समेत अन्य अव्यवस्थाओं के विरोध में तीर्थ पुरोहित, व्यापारी और स्थानीय सड़कों पर उतर आए हैं। तीर्थ पुरोहितों ने विरोध में मंदिर परिसर में धरना दिया।

तप्तकुंड से लेकर मंदिर तक में तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों के साथ हो रही टोकाटाकी और वीआईपी दर्शन से बिगड़ रही व्यवस्था पर तीर्थ पुरोहित भड़क उठे। सोमवार को बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहितों ने इसका विरोध किया और मंदिर के गेट पर धरना दिया।

इस दौरान मंदिर समिति, प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने तमाम मुददों पर सरकार के रवैए को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि प्रशासन ने पंचभैया मोहल्ला जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है। लोग अपने घर तक नहीं जा पा रहे हैं। यहां बनाए गए वीआईपी काउंटर को लेकर लोगों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

बहरहाल, सूचना पर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी के सम्मुख भी तीर्थ पुरोहितों ने विभिन्न मसलों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि प्रशासन का रवैया खेदजनक है। श्री बदरीनाथ धाम से तीर्थ पुरोहितों के अस्तित्व के साथ छेड़छाड़ या उनके महत्व को कम आंकना ठीक नहीं है।

कहा कि ये सनातन परंपरा का अपमान है। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन और तीर्थ पुरोहितों के बीच वार्ता जारी थी। तीर्थ पुरोहित स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रशासन का यही रवैया रहा तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर डा. जेपी रैवानी, अशोक टोडरिया, मदन लाल डंगवाल, प्रवीण ध्यानी, प्रषांत भटट, अखिलेश कोटियाल, अमित रैवानी, श्रीकांत बडोनी, सुधाकर बाबुलकर, सुमन ध्यानी, नरहरी शास्त्री, उदय टोडरियाल, नंदन किशोर नौटियाल, दीपक पालीवाल,दुर्गेश भटट, व्यापार सभा के पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *