गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में छात्र/छात्राओं को दिए गए परीक्षा के टिप्स
तीर्थ चेतना न्यूज
कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज,कमांद कैरियर काउंसिलिंग सेल के बैनर तले छात्र/छात्राओं को परीक्षा में अच्छा परफार्म करने के टिप्स दिए गए।
बुधवार को कैरियर काउंसलिंग समिति द्वारा व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन हेतु स्किल राइटिंग और टाइम मैनेजमेंट विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में डॉ शैफाली शुक्ला द्वारा स्किल राइटिंग एंड टाइम मैनेजमेंट विषय पर विस्तार पूर्वक छात्रों छात्रों को समझाया गया कि अच्छे लेखन कौशल के लिए समय का कुशलतापूर्वक उपयोग करना होगा।
अपने समय का प्रबंध करने से तेजी से लिखने और फोकस में सुधार करने में मदद मिलती है। तभी आप परीक्षा में अपने लेखन कला वह समय प्रबंधन के माध्यम से परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हो करियर काउंसलिंग समिति की संयोजक डॉ प्रवीन के द्वारा भी छात्र- छात्राओं को संबोधित किया गया ।
परीक्षा के समय किन महत्वपूर्ण बिंदुओं का ध्यान रखना है और उन्हें अपने जीवन में अपनाना है। भविष्य में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम का समाधान इनपंक्तियों के साथ किया गया”जीत लो हर लम्हा बीत जाने से पहले, लौट कर याद आती है, वक्त नहीं” आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय डॉ दीपक राणा, डॉ बिना रानी ,डॉक्टर मनोज कुमार, , डॉक्टर शीशपाल सिंह , सोहन सिंह श्रीमती पूजा रानी, एवं श्रीमती प्रभादेवी, संजय बढ़ानी और महाविद्यालय की कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।