गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर का नैक इंस्पेक्शन संपन्न

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर का नैक इंस्पेक्शन संपन्न
Spread the love

पियर टीम ने प्रिंसिपल को सौंपी सील बंद रिपोर्ट

तीर्थ चेतना न्यूज

नरेंद्रनगर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगर का दो दिवसीय नैक इंस्पेक्शन संपन्न हो गया। नैक पियर टीम ने एग्जिट मीटिंग के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल को सील बंद लिफाफे में रिपोर्ट सौंप दी।

उल्लेखनीय है कि नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल, नैक पियर टीम ने कॉलेज की ग्रेडिंग के लिए निर्धारित कसौटी पर मापने का काम शुक्रवार को शुरू किया था। शनिवार को भी ये क्रम जारी रहा।

पियर टीम ने महाविद्यालय में बचाव और सुरक्षा, कौशल विकास, वर्षा जल संचयन, कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन, इंटरनल ग्रीन ऑडिट , रैंप जैसे बिंदुओं के अंतर्गत महाविद्यालय में किए गए कार्यों का निरीक्षण किया।

मूल्यांकन प्रक्रिया के क्रम में विभिन्न कार्यों के सुचारू संचालन के लिए गठित समितियों और प्रकोष्ठों के संयोजकों से आवश्यक बैठक कर धरातलीय स्थिति को मूल्यांकन के दृष्टिकोण से समझ, एवं महाविद्यालय द्वारा पूर्व में प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर संस्था के सर्वाेत्तम अभ्यास एवं विशिष्ठताओं का परीक्षण किया।

पियर टीम ने कॉलेज की प्रस्तुत डॉक्यूमेंट्री के आधार पर तथ्यों की जांच भी की। कॉलेज प्राचार्य एवं आंतरिक गुणवत्ता मूल्यांकन प्रकोष्ठ के संयोजक से बाकी मुद्दों पर चर्चा के बाद पियर टीम ने मूल्यांकन की रिपोर्ट लेखन का कार्य किया‌। इस प्रकार दो दिवसीय ष् नैकष्पियर टीम का मूल्यांकन कार्य एग्जिट मीटिंग के बाद संपन्न हो गया।

कार्यक्रम की सफलता के लिए कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर आर के उ्भान ने नैक पियर टीम की चेयरपर्सन डॉ रजनी गुप्ते ,मेंबर कोऑर्डिनेटर डॉ कनिका शर्मा, मेंबर डॉ हिना पटेल एवं समस्त महाविद्यालय परिवार का आभार प्रकट किया है।

मूल्यांकन एवं प्रत्यायन की समस्त प्रक्रिया के बेहतरीन संपादन के लिए प्राचार्य ने कॉलेज नैक समिति की संयोजक डॉ सपना कश्यप एवं टीम तथा आई क्यू ए सी संयोजक डॉ चंदा(टी)नौटियाल,डॉ देवेंद्र कुमार एवं टीम का विशेष आभार प्रकट किया है। अब महाविद्यालय की नजरे मूल्यांकन की परिणाम पर टिकी हुई है। उसके पश्चात ही कॉलेज प्राचार्य को नैक पियर टीम द्वारा सौंपे गये सील बंद लिफाफे को खोला जाएगा।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *