गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देवप्रयाग में तीन दिवसीय योग शिविर शुरू

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देवप्रयाग में तीन दिवसीय योग शिविर शुरू
Spread the love

प्रतिस्पर्द्धा के दौर में स्वयं को साबित करने की चुनौती स्वीकारें युवा

तीर्थ चेतना न्यूज

देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग में ं भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप के महत्वकांक्षी कार्यकम नमामि गंगे तथा आई० क्यू ए०सी० के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय योग शिविर शुरू हो गया।

क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्द्धा के दौर में युवा स्वयं को साबित करने की चुनौती को स्वीकारें। इसके लिए स्वयं को अपडेट रखंे। लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सतत प्रयास करें।

विधायक कंडारी ने कहा कि नमामि गंगे के तहत धरातलीय काम करने की जरूरत है। इसके लिए छात्र/छात्राओं को प्रेरित किया जाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल प्रो. प्रीति कुमारी ने विधायक में सम्मुख नैक प्रत्यायन के लिए कॉलेज में आधारभूत सुविधाओं के अभाव की बात रखी।

इस पर विधायक ने भरोसा दिया कि इसके लिए कॉलेज के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने कॉलेज को विधायक निधि से 10 लाख देने की घोषणा की। इसके अलावा कॉलेज में सेमिनार हॉल और वाचनालय की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि टॉपर छात्र/छात्राओं को भारत दर्शन कार्यक्रम से देवप्रयाग कॉलेज को भी जोड़ा जाएगा। इसके अलावा विधायक ने कॉलेज को कम्प्यूटर एवं प्रिंटर का आश्वासन भी दिया। ह हजार रुपये देने की घोषणा ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पतंजलि गुरुकुल मूल्यागांव की प्रधानाचार्य साध्वी देव श्रुति जी ने छात्र-छात्राओं को योग का महत्व बताया व निरोगी जीवन हेतु योग की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात गुरुकुलम् से आये हुए योग प्रशिक्षक आचार्य देव विभूति, आचार्य प्रदीप शर्मा, आचार्य ज्योति, शारदा द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सूर्य नमस्कार, वृक्षासन आदि योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया गया।

नमामि गंगे की नोडल अधिकारी शीतल वालिया, डॉ० जी० पी० थपलियाल, डॉ० दिनेश सिंह नेगी ने कार्यक्रम में आमंत्रित सभी अतिथियों एवं उपस्थित छात्र/छात्राओं प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *