जीआईसी खरोडा में एक दिवसीय बालसखा कार्यक्रम

जीआईसी खरोडा में एक दिवसीय बालसखा कार्यक्रम
Spread the love

12 वीं के बाद कैरियर को लेकर हुई चर्चा

तीर्थ चेतना न्यूज

चकराता। जनपद देहरादून के चकराता विकासखंड के दूरस्थ विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज खरोडा में एकदिवसीय बालसखा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम में बच्चों को हमारी समस्या हमारा हमारा समाधान पेटिका तथा बच्चों की रुचि के अनुसार करियर के बारे में उनसे बातचीत की गई । इसके अलावा बच्चों की प्रभावी अध्ययन आदतों पर भी उनसे चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते डॉ उमेश चमोला ने कहा कि करियर के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में हम एस सीईआरटी उत्तराखंड की वेबसाइट जिज्ञासा के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को घर में भी नियमित अध्ययन करने के लिए समय सारणी बनानी चाहिए जिसमें प्रत्येक विषय को स्थान दिया जाना चाहिए । कार्यक्रम के प्रभारी सतबीर सिंह ने बालसखा कार्यक्रम के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आप अपने करियर संबंधी जिज्ञासा को शिक्षकों के माध्यम से समाधान कर सकते हैं और व्यक्तिगत समस्याओं का शिक्षकों से बातचीत कर उनका हल निकाल सकते हैं ।

कार्यक्रम की सह प्रभारी इंदु कार्की ने बच्चों को हमारी समस्या हमारा समाधान पेटिका के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यदि आपकी कोई व्यक्तिगत समस्या हो और आप इसे अपने दोस्तों से साझा करने में संकोच करते हैं तो आप एक कागज पर लिखकर इस पेटिका में रख सकते हैं।

इसे पढ़कर शिक्षकों द्वारा आपकी समस्या के समाधान पर विचार किया जाएगा। आरती शर्मा ने इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होने के बाद विभिन्न क्षेत्रों जैसे इंजीनियरिंग मेडिकल फैशन डिजाइनिंग आदि के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आपको अपनी रुचि को ध्यान में रखते हुए करियर के क्षेत्र का चयन करना चाहिए और अभी से इस क्षेत्र के लिए नियमित तैयारी करनी चाहिए ।

पमिता जोशी ने कहा कि विद्यालय में आपको जो गृहकार्य दिया जाता है उसे घर मे नियमित रूप से करना चाहिए । इससे वह आपकी स्मृति पटल पर मजबूती से अंकित हो जाता है । उन्होंने बच्चों को विद्यालय में लगातार उपस्थित रहने के लिए भी उनका आवाहन किया । सतपाल चौहान ने करियर में सूचना संप्रेषण तकनीकी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सूचना तकनीकी के कारण आज रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं किंतु तकनीकी के दुरुपयोग के प्रति हमें सजग रहना होगा। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा कैरियर के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का शिक्षकों द्वारा जवाब दिया गया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *