पलायन और बंजर भूमि पर चढ़ेगा गाजणा की हल्दी का रंग

पलायन और बंजर भूमि पर चढ़ेगा गाजणा की हल्दी का रंग
Spread the love

प्रो. आशीष थपलियाल और उनकी टीम का अभिनव प्रयोग उतरा धरातल पर

तीर्थ चेतना न्यूज

उत्तरकाशी। जिले की गाजणा पटटी पलायन को रोकने और बंजर भूमि को सरसब्ज करने का संदेश दे रही है। ऐसा संभव हुआ हल्दी उत्पादन से। इसके सूत्रधार बनें हैं प्रोफेसर आशीष थपलियाल और उनकी टीम।

शुक्रवार को का. कमलाराम नौटियाल इण्टर कॉलेज धौंतरी में आयोजित कार्यक्रम में गंगोत्री के विधायक सुरेश चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि गाजणा हल्दी के प्रोडक्ट को लांच किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पलायन को रोकने और बंजर भूमि को सरसब्ज करने का ये अदभूत प्रयोग है।

विधायक चौहान ने कहा कि वो ऐसे सभी प्रस्तावों का स्वागत करते हैं जो जनहित में लाऐ जाते हैं। उन्होंने ऐसे प्रस्तावों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट को पूरी मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रो. मधु थपलियाल और प्रो. आशीष थपलियाल व उनकी पूरी टीम के द्वारा जिस प्रकार से शोध के बाद एक ऐसा प्रोडक्ट जनता के बीच लाया गया है और इससे उद्योग स्थापित करने की जो बात हो रही है यह एक बहुत बडी उपलब्धि है।

प्रो. आशीष थपलियाल ने गाजणा हल्दी की चार वर्ष की यात्रा का वर्णन किया व वैज्ञानिक तथ्यों को सबके सामने रखा. उन्होंने बताया कि कैसे शुरुआत में उन्होंने अपनी छोटी एल. आई. सी को तोडकर इस तरीके के कामों को गांव में आकर लोगों को जोडकर शुरु किया जो कि शुरु में एक कठीन काम था लेकिन गांव की महिलाओं के देखकर उन्होंने प्रण किया कि वे कुछ ऐसा करने की कोशिश करेंगे कि कि जिसको गांव के लोग गांव की महिलाऐं अपने रोजगार के रुप में स्थापित कर सकें।

प्रो. आशीष थपलियाल ने यह भी बताया कि ग्राफिक एरा तथा स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी जंतु विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान व डा. राजेन्द्र डोभाल की अगुआई में इस हल्दी प्रोजेक्ट ने एक मुकाम हासिल किया है. और वे अपनी टीम का जो इससे जुडे हुऐ हैं सभी का धन्यवाद करते हैं.

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि एवं जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भटटने कहा कि हमेशा से ही संघर्षों की घाटी रही है और ये लाल घाटी अब पीली भी होने जा रही है। उन्होंने प्रो. थपलियाल के प्रयासों की सराहना की। नेपड के प्रधानएम पी भट्ट ने बताया कि प्रो. मधु थपलियाल का. कमलाराम नौटियाल की बेटी हैं।

जिस प्रकार का. कमलाराम नौटियाल ने पूरे उत्तराखंड के लिए हमेशा उसे आगे बढाने के लिए अपना योगदान दिया, जीवनभर संघर्ष किया आज उनके वंसज भी इस क्षेत्र के लिए वहां कि आर्थिकी सुद्ढ करने के लिए बहुत ही प्रशंसनीय व क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाला कार्य कर रहे हैं जिसको उन्होंने पूरा सहयोग देने की बात कही।

धौंतरी के प्रधान कुशाली प्रसाद नौटियाल जी ने अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही विधायक से अनुरोध किया कि ऐसे प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। प्रो. मधु थपलियाल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।

इससे पूर्व धौंतरी इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा बेडु पाको बाका मासा ने सभी दर्षकों को बहुत रोमांचित कर दिया गया व कुछ छात्रों ने गढवाली नृत्य पेश किए। इस मौके पर सभी अतिथियों ने गाजणा हल्दी को बतौर मार्केट सैंपल के साथ तथा पोस्टर लॉंच किया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रवीन आया, शोध छात्र दीपक राणा, फील्ड कार्यकर्ता विकास ने किया। कार्यक्रम के अंत में अध्याक नौटियाल जी ने सभी को धन्यवाद दिया व कार्यक्रम का संचालन कर रही प्रो. मधु थपलियाल ने माननीय मुख्य अतिथि तथा अन्य सभी को धन्यवाद दिया.

 

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *