जी 20 सम्मेलन के आयोजन के लिए टिहरी जिला प्रशासन तैयार

जी 20 सम्मेलन के आयोजन के लिए टिहरी जिला प्रशासन तैयार
Spread the love

विभिन्न देशों से आने वाले डेलीगेटस के स्वागत की खास तैयारियां

तीर्थ चेतना न्यूज

मुनिकीरेती। जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत नरेंद्रनगर में प्रस्तावित एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक के लिए जिला प्रशासन के स्तर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विभिन्न देशों के डेलीगेटस के स्वागत की खास तैयारियां की गई हैं।

उल्लेखनीय कि 25 से 27 मई तक टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में जी 20 के तहत एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक आहूत की जानी है। बैठक के बेहतर आयोजन के लिए शासन, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सभी अलर्ट मोड में है। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार नरेंद्रनगर में कैंप किए हैं।

डेलीगेट्स के आगमन, आवाजाही रूट, कांफ्रेंस, वेन्यू प्वाइंट, डेलीगेट्स के भ्रमण कार्यक्रम आदि को लेकर निरीक्षण करने में जुटे हैं, ताकि कहीं कोई कमी न रहे। वहीं पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही यातायात व्यवस्थाओं को लेकर अलर्ट मोड़ में है।

बैठक एवं डेलीगेट्स के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन हर कार्यों पर बारिकी से नजर बनायें हुए है। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सोमवार को देर सायं तक जी-20 के तहत अंतिम चरण में किए जा रहे कार्यों एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा आयोजन स्थलों के कार्यों एवं भौतिक प्रगति की अलग-अलग समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी द्वारा मुनिकीरेती, जानकी पुल, वेस्टिन होटल, पीटीसी में हो रहे कार्यों एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने मुनिकीरेती क्षेत्र में मैनपावर बढ़ाते हुए अंतिम चरण के कार्यों को तेजी से करने, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ ही पीटीसी में वाहन पार्किंग, कार्मिकों की ड्यूटी आदि के संबंध आवश्यक निर्देश दिये।

वहीं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम ओणी, रानीपोखरी गुजराड़ा मोटर मार्ग, रेवती होटल क्षेत्रों के कार्याे का निरीक्षण किया गया। उन्होंने ग्राम ओणी में अंतिम चरण के शेष कार्यों को भी तीव्र गति से जल्द पूर्ण करने निर्देश दिये। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों के स्वागत, स्टॉल, शौचालय, पानी, विद्युत, साफ सफाई आदि की सुचारू व्यवस्था एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

सचिव पंकज पाण्डेय द्वारा सोमवार को देर सायं जी-20 समिट की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा जानकी पुल के पास पार्किंग निर्माण, परमार्थ निकेतन क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, बिजली, पानी, साफ सफाई आदि के संबंध में जनपद टिहरी और पौड़ी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *