गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डोईवाला में नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
डोईवाला। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डोईवाला में ं एन्टी ड्रग सेल के बैनर तले नशा उन्मूलन हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. डीसी नैनवाल के संरक्षण मंे आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज की एन्टी ड्रग सेल के संयोजक ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी।
उन्होंने नशे के दुष्परिणामों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। बताया कि नशा कैसे व्यक्ति समाज और राष्ट्र को प्रभावित करता है। डॉ0 पल्लवी मिश्रा एवं डॉ0 राकेश जोशी ने जोर देकर कहा कि जागरूकता से नशे पर अंकुश संभव है। कहा कि इसके लिए हर जागरूक व्यक्ति को आगे आना होगा।
इस अवसर पर डा.संतोष वर्मा, , डॉ0 किरन जोशी, डॉ0 रेखा नौटियाल, तथा छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 राखी पंचोला द्वारा किया गया।