गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डोईवाला में अंतरसंकाय क्रीड़ा प्रतियोगिता
तीर्थ चेतना न्यूज
डोईवाला। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डोईवाला में अंतरसंकाय क्रीड़ा प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।
कॉलेज के अंतरसंकाय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शतरंज, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। शतरंज प्रतियोगिता (पुरुष) के विजेता बीएससी तृतीय सेमेस्टर के निखिल और उपविजेता बीएससी फोर्थ सेमेस्टर के विशाल पंवार रहे, जबकि छात्रा वर्ग में शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एम. ए. 4जी सेमेस्टर की निधि रावत तथा द्वितीय स्थान बी.ए.सेकंड सेमेस्टर की नेहा ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार वॉलीबॉल की अंतर संकाय प्रतियोगिता में कला संकाय की टीम विजेता रही और वॉलीबॉल की उपविजेता टीम विज्ञान संकाय रही। 27 फरवरी को आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता का खिताब वाणिज्य संकाय की टीम ने अपने नाम किया जबकि बास्केटबॉल में उपविजेता विज्ञान संकाय की टीम रही। कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता का खिताब कला संकाय की टीम ने अपने नाम किया जबकि उपविजेता एनसीसी की टीम घोषित की गई ।
उपरोक्त प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉ.राखी पंचोला, डॉ.पूनम पांडे,डॉ.राकेश भट्ट,डॉ.प्रितपाल सिंह, डॉ अनिल कुमार डॉ.त्रिभुवन खाली, डॉ.विक्रम पंवार, डॉ.शशिबाला उनियाल आदि की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डीसी नैनवाल तथा महाविद्यालय की शारीरिक शिक्षा विभाग की प्राध्यापिका डॉ. पूनम रावत ने सभी प्रतिभागियों एवं निर्णायक मंडल का आभार व्यक्त किया।