उत्तरकाशी जिले का बाल विज्ञान महोत्सव संपन्न

उत्तरकाशी जिले का बाल विज्ञान महोत्सव संपन्न
Spread the love

छह ब्लॉकों के बाल वैज्ञानिकों ने किया मेधा का प्रदर्शन

तीर्थ चेतना न्यूज

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले का दो दिवसीय बाल विज्ञान महोत्सव संपन्न हो गया। महोत्सव में जिले के छह ब्लॉक के बाल वैज्ञानिकों ने विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं में मेधा का शानदार प्रदर्शन किया।

16-17 सितंबर को राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के सभागार में आयोजित बाल विज्ञान महोत्सव में भटवाड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़,नौगांव,पुरोला और मोरी से चयनित होकर आये छात्र छात्राओं ने अपने विज्ञान पोस्टर, विज्ञान क्विज, कविता, विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

कर्यक्रम मंे जिले मुख्य शिक्षा अधिकारी चित्रानंद काला ने बतौर मुख्य अतिथि छात्रों से वैज्ञानिक सोच को अपनाकर जीवन में आगे बढ़कर राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल , पिट्स बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएस मेहरा, जी आई सी बड़कोट की प्रधानाचार्या विजयलक्ष्मी रावत, प्रधानाचार्य बी.पी बिजल्वाण ने प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों एवं विज्ञान शिक्षकों का मार्गदर्शन किया।

सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग उत्तराखंड द्वारा संचालित इस कार्यक्रम का संचालन एवं संपादन राष्ट्रीय बाल विज्ञानं कांग्रेस के जिला समन्वयक लोकेंद्र पाल सिंह परमार द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकोस्ट) विज्ञान धाम देहरादून के सहयोग से संचालित इस कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखंड के सीमान्त पर्वतीय जनपदों में वैज्ञानिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर छात्र छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है।

महोत्सव में विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता, विज्ञान ड्रामा, विज्ञान क्विज, कविता पाठ हिंदी,कविता पाठन अंग्रेजी, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिले में अव्वल रहे छात्र राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ब्हरहाल, पोस्टर प्रतियोगिता विषय- स्थानीय पारम्परिक ज्ञान प्रणाली में सीनियर वर्ग में कु अक्षिता जीजीआईसी उत्तरकाशी
, कन्हैया जीआईसी मालनाधार , कु अंजलि ठाकुर जीआईसी गडूगाड़ मोरी , तथा जूनियर वर्ग में अभिषेक हाईस्कूल अठाली, कु पूजा कुमारी जीआईसी गंगोरी, कु अक्षिता बिरजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे स विज्ञान ड्रामा सीनियर में जीआईसी मनेरी , जीआईसी बडेथी चिन्यालीसोड़ , जीआईसी मोरी , प्रथम द्वितीय तृतीय रहे एवं जूनियर वर्ग में जीआईसी कंवा एट हाली, जीजीआईसी उत्तरकाशी, जीआई सी चिन्यालीसौड क्रमसरू प्रथम द्वितीय तृतीय रहे स विज्ञान क्विज जूनियर बिरजा इ का चिन्यालीसौड, राजकीय कीर्ति इ का उत्तरकाशी ,जूनियर हाईस्कूल कुमोला पुरोला क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय रहे स विज्ञान क्विज सीनियर वर्ग में जीआईसी नेताला, जीआईसी मालनाधार, जीआईसी कलोगी नौगांव क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे।

कविता पाठन हिंदी जूनियर में आदर्श जीआईसी कोटधार गमरी , कु अर्चना हाईस्कूल थडियार मोरी , कु उर्वशी जीआईसी डुंडा, सीनियर वर्ग में कु वैष्णवी हाईस्कूल मल्ला भटवाड़ी , कु वंदना जीआईसी भटवाड़ी धनारी , कु रंजीता राजकीय हाई स्कूल ठड़ियार मोरी क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे स इंग्लिश पोएम में जूनियर वर्ग में कु किरन जीजीआईसी उत्तरकाशी , कु शशि जूनियर हाईस्कूल गाँधी विद्या मंदिर उत्तरकाशी, कु समृद्धि जीआईसी डुंडा तथा सीनियर वर्ग में कु आयुषी जीजीआईसी उत्तरकाशी, कु विजयलक्ष्मी बिरजा इ का चिन्यालीसौड, कु अदिति जीआईसी गढ़ बरसाली क्रमसरू प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे।

सीमान्त विज्ञान महोत्सव में ब्लॉक समन्वयक भटवाड़ी जगत सिंह चौहान, डुंडा अनिल बिष्ट ,चिन्यालीसौड़ विजयराम बंटवान ,पुरोला जगजीवन शाह, मोरी से विजय सिंह ने सहयोग किया।

निर्णायक मण्डल पोस्टर में गुलाब सिंह महर, डॉ बी एस असवाल, संजय शाह, विज्ञान क्विज में खुशपाल सिंह भंडारी, रश्मि बधानी, सुनील सेमवाल, दीपक कुमार, कविता पाठन हिंदी में अनिल बिष्ट, साधना जोशी , सुबोध चंद रमोला, इंग्लिश पोएम में चित्रा नौटियाल, राजेश भंडारी, शैलेन्द्र नौटियाल तथा विज्ञान नाटक में विजयलक्ष्मी रावत, डॉ एस एस मेहरा, धनवीर सिंह भंडारी रहे, संचालन डॉ विनोद असवाल ने किया स कार्यक्रम में प्रधानाचार्या  राबाइका रेनू शाह,राजकीय शिक्षक संघ उत्तरकाशी के जिलाध्यक्ष अतोल सिंह, महर, विज्ञान गाइड टीचर गंभीर पाल राणा, अरविंद पश्चिमी, प्रियंका राणा. जयनारायण नौटियाल, मनीष सेमवाल, रणवीर सिंह पंवार, हिमांशु भारती, धीरेन्द्र भंडारी, मनोज जोशी,पंकज मुसान, युद्धवीर राणा,मंगल सिंह पंवार, मनोरमा बिष्ट,डॉ रामेन्द्र बिष्ट, विनोद घिल्डियाल, जयदीप भंडारी नंदकिशोर नौटियाल, सौरभ परमार राजेश जोशी, मुक्ता गौड़, नवीन नेगी, कपिला रावत, हिमानी पूरी, संजीव डोभाल, प्रदीप रावत प्रदीप पंवार, अनिल जगूड़ी, मंजू भंडारी, वर्षा रावत, भवान राम, सुचि, अनवर चौहान आदि ने सहयोग प्रदान किया सहयोग किया।

सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं और विज्ञान शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और सीमान्त राज्य बाल विज्ञान महोत्सव हेतु चयनित विजेताओं छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *