उत्तराखंड बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं के नतीजे घोषित किए
सुशांत चंद्रवंशी और तनु चौहान ने किया टॉप
तीर्थ चेतना न्यूज
रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं के नतीते घोषित कर दिए। 10 वीं में 85.17 और 12 वीं में 80.98 प्रतिशत छात्र पास हुए। कंडीसौड़ के सुशांत चंद्रवंशी 99 प्रतिशत अंक के साथ 10 वीं के और 97.60 प्रतिशत अंक के साथ तनु चौहान ने 12 वीं में टॉप किया।
गुरूवार को उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। गुणवत्ता के लिहाज से इस वर्ष दोनों कक्षाओं का रिजल्ट बेहतर रहा। 10 वीं में 85.17 प्रतिशत छात्र पास हुए। बालिकाओं का पास प्रतिशत 88.94 और बालकों को 81.48 प्रतिशत रहा।
बीएचएसवीएम कंडीसौड़ के छात्र सुशांत चंद्रवंशी ने 500 में से 495 अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में 99 प्रतिशत के साथ टॉप किया। ऋषिकेश के आयुष सिंह रावत 98.80 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे, छाम की शिल्पी ने 98.60 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
10 वीं कुल पास हुए छात्र/छात्राओं में से करीब नौ प्रतिशत छात्र/छात्राएं सम्मान सहित पास हुई। 25 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। 38 प्रतिशत छात्र/छात्राओं ने द्वितीय और 12.96 प्रतिशत छात्र/छात्राओं ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा पास की। रूद्रप्रयाग जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा। जिले में 91.67 प्रतिशत छात्र/छात्राएं पास हुए।
12 वीं में जसपुर की तनु चौहान न 97.60 प्रतिशत अंक के साथ राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। चिन्यालीसौड़ की हिमानी ने 97 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे और सितारगंज के राज मिश्रा 96.60 प्रतिशत अंक के साथ मेधा सूची में तीसरे स्थान पर रहा।
12 वीं में नौ हजार से अधिक छात्र/छात्राएं सम्मान सहित पास हुए। 43121 छात्र/छात्राएं प्रथम श्रेणी, 46 हजार छात्र/छात्राएं द्वितीय और 721 तृतीय श्रेणी में पास हुए। अल्मोड़ा जिले में सबसे अधिक 87.33 प्रतिशत छात्र/छात्राएं पास हुए।