गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज गुप्तकाशी में नशा उन्मूलन को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया संदेश
तीर्थ चेतना न्यूज
गुप्तकाशी। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, गुप्तकाशी में एंटी ड्रग सेल के बैनर तले नशा उन्मूलन हेतु लोगों नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।
राज्य सरकार के नशा मुक्ति अभियान के तहत गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, गुप्तकाशी त्र के छात्र/छात्राओं द्वारा एंटी ड्रग सेल के बैनर तल नशे के दुष्प्रभाव और उसके युवा पीढ़ी के भविष्य पर पड़ने वाले प्रभाव को दर्शाते हुए नजदीकी आयुर्वेदिक महाविद्यालय, संस्कृत महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं,कर्मचारियों, प्राध्यापकों के समक्ष नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
िउपस्थित दर्शकों को संदेश दिया गया की नशा हमारी आने वाली पीढ़ियों को मुश्किल में डाल सकता है। हमें अपने परिवार,पड़ोस,गांव,समाज को इस नशे रूपी दानव से बचाना है, तो युवा शक्ति को आगे आकर पहल करनी होगी।इस अवसर पर छात्र/छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किये।
इस मौके पर लोगों ने नशा न करने और न करने देने का संकल्प लिया।नशा मुक्ति अभियान के सह-संयोजक डॉ.आजाद सिंह(प्राध्यापक समाजशास्त्र) द्वारा अंत में कार्यक्रम का संक्षिप्तीकरण प्रस्तुत कर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
प्राचार्य(प्रोफेसर) पी.एस.जंगवाण व डॉ.नीतू थपलियाल (संयोजक)एंटी ड्रग सेल राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी द्वारा बताया गया की नशा मुक्ति अभियान को नुक्कड़ नाटक,जन जागरण अभियान इत्यादि कार्यक्रमों से उखीमठ, कालीमठ,गुप्तकाशी और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार/ प्रसार प्रस्तावित है।