गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज त्यूनी के छात्र संघ अध्यक्ष बनें आदित्य जोशी

त्यूनी। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, त्यूनी के छात्र संघ चुनाव में आदित्य जोशी अध्यक्ष और अंकित महासचिव निर्वाचित हुए। निर्वाचित पदाधिकारियों ने कॉलेज की बेहतरी के लिए काम करने का संकल्प लिया।
शनिवार को हुए छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर आदित्य जोशी निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वि रितिक चौहान 46 मतों से हराया। आदित्य को 104 और रितिक चौहान को 58 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर कुमारी करीना चौहान विजेता घोषित हुई ।
महासचिव पद पर अंकित , सह-सचिव पद पर कुमारी शिवानी, कोषाध्यक्ष पद पर कुमारी ज्योतिका चौहान तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में मनोज चौहान निर्वाचित हुए।
निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सतीश चंद्र सेमवाल ने पदाधिकारियों के निर्वाचन की घोषणा की। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद प्रिंसिपल अंजना श्रीवास्तव ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने छात्र संघ से कॉलेज की बेहतरी के लिए काम करने का आहवान किया।