जीजीआईसी ज्वालापुर में धूमधाम से मनाया गया लोक संस्कृति दिवस

तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, ज्वालापुर में उत्तराखंड आंदोलन के जननायक एवं प्रणेता उत्तराखंड के गांधी के स्व. इंद्रमणि बडोनी जी के जयंती को लोक संस्कृति दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया।
शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी स्वराज तोमर ने दीप प्रज्वलन इंद्रमणि बडोनी को माल्यार्पण से किया । इस अवसर पर ब्लॉक स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ,जिसमें निबंध प्रतियोगिता में कुमारी वंशिका राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर ने प्रथम एवं मोहम्मद शाकिब रा.ई. का. कासमपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कु. लतिका राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर ने लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। नाट्य प्रतियोगिता एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता में भी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर प्रथम स्थान पर रहा। श्रीमती योग्यता नेगी एवं श्रीमती सोनू तिवारी ने कुमाऊंनी एवं गढ़वाली भाषा में मंच संचालन आज का मुख्य आकर्षण रहा।
इस अवसर पर विद्यालय में मांगल गीत एवं झोड़ा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का आनंद लेते हुए बच्चों ने मूंगफली का भी लुत्फ उठाया। खंड शिक्षा खंड शिक्षा अधिकारी ने भी गढ़वाली गीत की दो पंक्तियां गुनगुनाई। कार्यक्रम के अंत में जब राज्य अभिनंदन गीत चलाया गया तो उस पर सभी छात्राएं के साथ शिक्षिकाएं भी थिरक उठी विद्यालय के अधिकांश शिक्षिकाएं आज कुमाऊनी और गढ़वाली वेशभूषा में नजर आई।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्राएं और पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा अपने समापन भाषण में खंड शिक्षा अधिकारी महोदय व प्रधानाचार्य पूनम राणा ने अपनी संस्कृति को हर संभव प्रयास से बढ़ावा देने के हर प्रयास का पुरजोर समर्थन किया बस छात्र छात्राओं को अपनी संस्कृति के प्रचार प्रसार में बढ़ चढ़कर आगे आने को कहा।