जूनियर हाई स्कूल पटना और बिजनी बड़ी में मनाया गया शिक्षक दिवस

जूनियर हाई स्कूल पटना और बिजनी बड़ी में मनाया गया शिक्षक दिवस
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

यमकेश्वर। राजकीय जूनियर हाई स्कूल, पटना और राजकीय जूनियर हाई स्कूल बिजनी बड़ी में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एस राधाष्णन का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया।

मंलवार को भारत रत्न डॉ राधाकृष्णन के जन्म दिन को देश को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। राजकीय जूनियर हाई स्कूल, पटना में छात्र/छात्राओं, शिक्षकों व सामाजिक कार्यकर्ता व अभिभावकों ने डॉ राधाकृष्णन पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से छात्रों को नूतन पोशाक भी वितरित की गई।

बच्चों ने व अध्यापकों ने राधाकृष्णन जी के विचारों पर चर्चा परिचर्चा करते हुए उनका भाव पूर्ण स्मरण किया। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सन्तोषी देवी पूर्व ग्राम प्रधान पुष्कर भंडारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुंवर सिंह राणा सहायक अध्यापक अशोक क्रेजी अंजना बिष्ट शुकदेव जी शिक्षक अभिभावक संघ की अध्यक्ष मीना नेगी आंगन वाड़ी की उर्मिला बीना देवी कमला देवी आदि उपस्थित थे।

जूनियर हाई स्कूल बिजनी बड़ी में भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक-दिवस के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों को सम्मिलित करते हुए हर्षाेउल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत ग्राम प्रधान उदय सिंह, प्रधानाध्यापक मनोज मैठानी, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति जसवेन्द्र सिंह, उप प्रधान ग्राम पंचायत बलवंत सिंह और अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पूर्व राष्ट्रपति स्व० राधाकृष्णन की प्रतिमा का अनावरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर अध्यापक जेपी कुकरेती ने स्व० राधाकृष्णन के जीवन से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण बातों को बच्चों और सदन के सम्मुख साझा किया गया। प्रधानाध्यापक मनोज मैठानी द्वारा बच्चों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य रखने और उन्हें प्राप्त करने के लिए सत्य और मेहनत का रास्ता अपनाने की सलाह दी गई। ग्राम प्रधान उदय सिंह द्वारा सभी बच्चों को अच्छे नागरिक बनने और पढ़ाई तथा अन्य प्रतियोगिताओं में उच्च स्थान प्राप्त कर ग्राम पंचायत का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया गया। उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावकों और माता-पिता द्वारा ष्शिक्षक-दिवसष्पर कार्यरत शिक्षकों और बच्चों को शिक्षक दिवस की बधाई ज्ञापित की गई।

द्वितीय सत्र में विद्यालय प्रबंधन समिति की आम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व में निर्धारित एजेंडा पर बिंदुवार चर्चा-परिचर्चा और समीक्षा की गई। अकादमिक पक्ष में – बच्चों के शैक्षिक सम्प्राप्ति स्तर, गत माहों में आयोजित मासिक परीक्षाओं का परिणाम, संध्याकालीन संचालित हो रही है ऑनलाइन क्लासेस, मा० मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृति योजना- छडडैै प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी, पुस्तकालय से बच्चों द्वारा पुस्तकों के वितरण और घर पर स्व-अध्ययन की आदत विकसित करने जैसे-विषयों पर सदन में विस्तार से चर्चा परिचर्चा की गई ।

प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में भौतिक संसाधनों की स्थिति और उपलब्धता पर सदन के सम्मुख विस्तार से बातचीत रखी गई। विद्यालय को प्राप्त होने वाली आवर्ती मदों जैसे – विद्यालय अनुदान, गणवेश मद, इक्को- क्लब, खेल-मद आदि के उपभोग हेतु कार्य योजना पर भी चर्चा की गई।

ग्राम प्रधान उदय सिंह द्वारा सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए संचालित की जाने वाली योजनाओं के बारे में भी सदन को अवगत कराया गया तथा इस माह ग्राम सभा में आयोजित होने वाले अलग-अलग विभागों के जन सुविधा कैम्पों के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

विद्यालय प्रबंधन के समिति के सदस्य और उपस्थित अभिभावक, माता-पिता द्वारा विद्यालय में संचालित हो रही है पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गई। अध्यापक जेपी कुकरेती द्वारा संचालित की जा रही मा० मुख्यमंत्री ऑंचल अमृत दुग्ध वितरण योजना के बारे में बताया।

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *