विश्वविद्यालय परिसर में बलिदान दिवस पर याद किए गए श्रीदेव सुमन
ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में अमर शहीद श्रीदेव सुमन को उनकी बलिदान दिवस पर याद किया गया। इस मौके पर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।
सोमवार को परिसर के सभागार में टिहरी जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन को 78 वीं पुण्य तिथि पर याद किया गया। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने सुमन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। बताया कि किस प्रकार से राजशाही के अन्याय के खिलाफ सुमन ने आवाज बुलंद की।
वक्ताओं ने कहा कि सुमन के संघर्ष ने टिहरी को राजशाही से मुक्ति दिलाई। उनके संघर्ष ने लोगों को उम्मीदें दिखाई। इस मौके पर जोर देकर कहा कि अन्यास के खिलाफ उनका संघर्ष हमेशा प्रसांगित रहेगा। उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों को संघर्ष की सीख देता रहेगा।
कार्यक्रम में साहित्यकार आरपी डंगवाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। संचालन प्रो. सिराज मोहम्मद ने किया। इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. जीके धींगड़ा, डीन प्रो. दिनेश गोस्वामी, प्रो. अधीर कुमार, प्रो. संगीता मिश्रा, प्रो. मुक्तिनाथ यादव, प्रो. हेमलता मिश्रा, डा. सीमा, डा. प्रीति खंडूड़ी आदि मौजूद थे।