पुण्य तिथि पर याद किए गए टिहरी जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन
स्कूलों/कॉलेजों में रही कार्यक्रमों की धूम
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। टिहरी जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन को उनकी 78 वीं पुण्य तिथि पर याद किया गया। राज्य भर के स्कूल/कॉलेजों में इस मौके पर कार्यक्रमों की धूम रही।
अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की 78वीं पुण्य तिथि पर जिला कारागार, में ’सुमन दिवस’ मनाया गया। ’सुमन दिवस’ पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार, अध्यक्ष नगर पालिका टिहरी सीमा कृषाली, अपर जिला अधिकारी रामजी शरण शर्मा, एएसपी राजन सिंह, अधीक्षक जिला कारागर अनुराग मालिक, शहीद के परिजनों सहित अन्य गणमान्य अथितियों, अधिकारियों, प्रेस प्रतिनिधियों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रदांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, घोड़ाखुरी में अमर शहीद श्रीदेव सुमन को श्रृद्धांजलि दी गई। इस मौके पर संघर्ष के बताए गए उनके रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।
स्कूल के प्रिंसिपल प्रशांत बिष्ट, अभिभावक संघ के अध्यक्ष त्रेपन सिंह रावत और अशोक कुमार मुयाल ने टिहरी जनक्रांति के नायक के जीवन पर प्रकाश डाला। बताया कि कैसे उन्होंने राजशाही के अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। स्कूल की छात्रा जीना, अर्पिता, सानिया, इतिका और सिमरन ने भी अमर शहीद के बारे में विचार रखे।
इस मौके पर स्कूल के छात्र/छात्राओं ने परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया और पौधे रोपे। इस मौके पर वीरेंद्र कुमार नौटियाल, श्रीमती रश्मि परमार, श्रीमती शशि डोभाल, अनिल प्रसाद नौटियाल, शांति सिंह, अमित शर्मा, भानु प्रकाश, भीम सिंह, माहवीर सिंह, मो. नासिर आदि मौजूद थे।