गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैनीडांडाः विभागीय परिषद का सम्मान समारोह

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैनीडांडाः विभागीय परिषद का सम्मान समारोह
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नैनीडांगा। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैनीडांडा के विज्ञान संकाय के विभिन्न विभागों की विभागीय परिषद के शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र/छात्राओं को सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया गया।

सोमवार को वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विभाग की विभागीय परिषद के संयुक्त कार्यक्रम में शैक्षणिक प्रतियोगितओं में अव्वल रहे छात्र/छात्राओं के सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वनस्पति विज्ञान की प्रभारी प्रो. इंदु तिवारी ने किया।

विभागीय प्रभारियों ने विभागीय परिषद की आख्या प्रस्तुत करते हुए इसके बैनर तले हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी और नए शिक्षा सत्र का प्लान भी प्रस्तुत किया।

बनस्पति विज्ञान में पोस्टर प्रतियोगिता में राजेश ने प्रथम, अर्पिता ने द्वितीय, संगीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबाड़ से जुगाड़़ में साक्षी ने प्रथम, शिवांगी ने द्वितीय और ़ऋचा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पहाड़ी कहावतंे प्रतियोगिता में संध्या ने प्रथम, सीमा नेगी ने द्वितीय और हिमानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में हिमांशु नौटियाल ने प्रथम, सीमा ने द्वितीय और मुस्कान गुसाईं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जंतु विज्ञान में भाषण प्रतियोगिता में हिमांशु नौटियाल ने प्रथम, सीमा ने द्वितीय औश्र सृष्टि न तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में ऋचा ने प्रथम और सीमा नेगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। व्याख्यान में संध्या ने प्रथम और सीमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

गणित में गणितीय क्विज प्रतियोगिता में अंजलि ने प्रथम,उज्जवल ने द्वितीय और रजनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध में मिलन सिंह बिष्ट ने प्रथम, अंजलि ने द्वितीय और उज्ज्वल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रसायन विज्ञान की निबंध प्रतियोगिमा में संध्या ने प्रथम, सीमा ने द्वितीय और सीमा नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डा. हरीश चंद्र पुरोहित एवं अतिथि डा. सुशील भदोला ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी और बेहतर करने हेतु प्रेरित किया। कॉलेज के प्रिंसिपल डा. बीपी उनियाल ने छात्र/छात्राओं का आहवान किया कि और बेहतरी के लिए प्रयास करें।

डा. धीरेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रो. ंइंदु तिवारी,डा. मीरा रावत, कृष्णपाल आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *