एचएनबी गढ़वाल विवि के एसआरटी परिसर की दो छात्राएं बनीं जज
परिसर निदेशक समेत प्राध्यापकों ने किया अभिनंदन
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय बादशाही थाल स्थित एसआरटी परिसर की दो छात्राओं ने उत्तराखंड पीसीएस जे की परीक्षा में सफलता हासिल की है। परिसर के निदेशक समेत प्राध्यापकों ने छात्राओं का अभिनंदन किया।
एसआरटी परिसर के विधि विभाग की एलएलबी की दो नेहा और काजल रानी ने पीसीएस जे में सफलता हासिल की। परिसर निदेशक प्रोफेसर अभय आनंद बोडाई, पूर्व निदेशक प्रोफेसर डी एस कैंतुरा, द्वारा इन छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा है कि छात्राओं ने परिसर का नाम रोशन किया।
दोनों छात्राएं वर्तमान में परिसर में एलएलएम कर रही हैं। छात्राओं द्वारा इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों अपने माता-पिता तथा अपने नियमित पढ़ाई को दी है। सफल छात्र काजल एवं नेहा ने अवगत कराया कि उन्होंने परिसर में रहकर ही पढ़ाई की। दोनों ने बताया कि परिसर के अच्छा वातावरण उनकी सफलता मंे मददगार बना।
परिसर में इन छात्रों के जज में चयन होने पर मिष्ठान वितरण किया गया। इस मौके पर डा .ममता राणा, डॉक्टर विशाल गुलरिया, डॉक्टर एस के चतुर्वेदी, डॉक्टर हिमानी बिष्ट , डा .पित्रेश भट्ट, डॉक्टर हंसराज बिष्ट ,डॉक्टर दिनेश नेगी दिनेश मंमगाई, अजय नेगी ,सुरेश कुमार, आनंद सिंह मियां, आदि उपस्थित रहे।