गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चिन्यालीसौड़ में याद किए गए अमर शहीद श्रीदेव सुमन
चिन्यालीसौड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ में अमर शहीद श्रीदेव सुमन को 78 वें बलिदान दिवस पर याद किया गया। इस मौके पर कॉलेज परिसर में पौधा रोपण किया गया।
सोमवार को कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में वीर बलिदानी अमर शहीद श्रीदेव सुमन को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया। इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. प्रभात द्विवेदी और सामाजिक कार्यकर्ता जोत सिंह बिष्ट द्वारा श्रीदेव सुमन के चित्र पर माल्यार्पण किया ।
इस मौके पर प्रिंसिपल प्रो. द्विवेदी ने श्रीदेव सुमन के संघर्षों, राजशाही के खिलाफ दिया गए बलिदान की विस्तृत चर्चा की, साथ ही युवाओं से आहवान किया की कि जीवन का कार्यकाल भले ही छोटा हो लेकिन ऐसा काम करो कि लोग तुम्हें याद करें।
इस अवसर पर डॉ प्रमोद कुमार, डॉ रजनी, डॉक्टर बृजेश चौहान, डॉक्टर खुशपाल सिंह, डॉक्टर आलोक बिजलवान, डॉक्टर दीपक, मोहन लाल साह, श्रीमती संगीता थपलियाल, मदन सिंह, रोशन जुयाल, सुखदेव नेगी, स्वर्ण सिंह, सुनील गैरोल,सुरेश रमोला, हिमानी रमोला, नरेश, जयप्रकाश भट्ट, संजय आदि उपस्थित रहे।