सात गवर्नमेंट डिग्री कॉलेजों के प्रिंसिपल का जवाब तलब
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों के विभिन्न मसलों को लेकर शासन द्वारा आयोजित वर्चुअल बैठक में अनुपस्थित रहे या बीच में छोड़कर गए सात प्रिंसिपल का जवाब तलब किया गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में शासन कड़े एक्शन की तैयारी में हैं।
शासन के स्तर से दो अप्रैल और 16 अप्रैल को गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों के विभिन्न मसलों को लेकर शासन द्वारा आयोजित वर्चुअल बैठक बुलाई गई थी। इसमें कुछ कॉलेज के प्रिंसिपल बगैर प्रॉपर सूचना के अनुपस्थित रहे। जबकि कुछ प्रिंसिपल बैठक में बीच में ही छोड़कर चलते बने।
शासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए ऐसे सात प्रिंसिपल और एक नोडल अधिकारी से जवाब तलब किया है। शासन के कड़े रूख से संबंधित कॉलेजांे में हड़कंप मचा हुआ है। एक सप्ताह में मांगे गए जवाब का संतोषजनक न पाए जाने की स्थिति में शासन कड़े एक्शन की तैयारी में हैं।
जिन कॉलेजों के प्रिंसिपल/प्रभारी प्रिंसिपल से जवाब तलब किया गया है उसमें एमबी पीजी कॉलेज, हल्द्वानी के प्रिंसिपल डा. एनएस बनकोटी, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देवप्रयाग की प्रभारी प्रिंसिपल डा. अर्चना धपवाल, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, भूपतवाला के प्रिंसिपल डा. दिनेश शुक्ला, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चुडियाल के डा. एसके जौहरी, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, बडकोट के प्रिंसिपल डा. विनोद कुमार, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज भिकियासैंण के डा. प्रेमप्रकाश शामिल हैं।