गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चिन्यालीसौड़ में आईपीआर पर कार्यशाला
तीर्थ चेतना न्यूज
चिन्यालीसौड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ी में बौद्धिक संपदा अधिकार पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने इससे जुड़ी तमाम जानकारियों और इसके महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता प्रोफेसर और कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. प्रभात द्विवेदी प्राचार्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रो. प्रभात द्विवेदी ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं संबोधन कर अपने संबोधन में बौद्धिक संपदा अधिकार का परिचय
दिया।
मुख्य वक्ता प्रोफेसर वाई. के. शर्मा द्वारा बौद्धिक संपदा अधिकार पर पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके प्रमुख बिंदुओं जैसे कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, पेटेंट, भौगोलिक संकेत, पौधों की किस्में, औद्योगिक डिजाइ, सेमीकंडक्टर एकीकृत, सर्किट लेआउट, डिजाइन लेआउट, आदि विषयों पर छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की।
आईपीआर सेल के संयोजक डॉक्टर अशोक कुमार अग्रवाल द्वारा कार्यशाला में उपस्थित मुख्य अतिथि आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के श्रीमती कृष्णा डबराल, डॉ कुलदीप, डॉ आलोक, डॉ वृजेश चौहान, डॉ दीपक धर्मशक्तु, डॉ मनोज बिष्ट, डॉ खुशपाल, डा कपिल सेमवाल डॉ.अशोककुमार अग्रवाल डॉ रामचंद्र, , डॉ प्रमोद कुमार सिंह तथा महाविद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्रा- दुर्गेश, जितेन्द्र राहुल, प्रदीप ,अजय ,पलक,रवीना,आशिका, कंचन, सोनाली, नैनसा , रोबिन, साक्षी, दिया आदि मौजूद रहे।