पुलिस अधिकारी की बेटी की हत्या

पुलिस अधिकारी की बेटी की हत्या
Spread the love

छिददरवाला में मिले युवती के शव की शिनाख्त

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। छिददरवाला में पुलिस के पास मिले युवती के शव की पहचान एक पुलिस अधिकारी की बेटी के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात अधिकारी का परिवार यहां 20 बीघा क्षेत्र में रहता है। अधिकारी की की बेटी रविवार को दोस्तों के साथ जाने की बात कहकर निकली थी। देर रात तक बेटी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने आस-पास तलाश की और उसके दोस्तों से जानकारी ली। मगर, बेटी का पता नहीं चल सका।

सोमवार की सुबह छिददरवाला में हाईवे पर फलाईओवर के पास एक युवती का शव मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और शव के बारे में मालूमात किया। दोपहर तक स्पष्ट हो गया था कि शव पुलिस अधिकारी की बेटी का है। देहरादून के एसएसपी ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और अधिकारियों को मामले जल्द वर्कआउट करने के निर्देश दिए।

इस बीच, ये सूचना भी है कि देर रात एक युवक ने चीला नहर मंे छलांग लगाई। अभी तक युवक का अता पता नहीं है। पुलिस अब कड़ियों को जोड़कर अपने जांच को आगे बढ़ा रही है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *