श्री बदरीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों का क्रमिक अनशन जारी

श्री बदरीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों का क्रमिक अनशन जारी
Spread the love

कहा अन्याय कर रही सरकार, अंतिम दम तक करेंगे धर्मानुरूप विरोध

तीर्थ चेतना न्यूज

श्री बदरीनाथ। श्री बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान से प्रभावित तीर्थ पुरोहितों का क्रमिक अनशन छठे दिन भी जारी रहा। इस मौके पर वक्ताओं ने सरकार पर अन्याय करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस अन्याय का धर्मानुरूप विरोध अंतिम दम तक करेंगे।

देवभूमि उत्तराखंड में तीर्थाटन को अपने खून पसीने से सरसब्ज करने वाले श्री बदरीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित स्वयं का ठगा सा महसूस कर रहे हैं। धाम को सजाने/संवारने के नाम पर हो रहे काम ने उन्हें हाशिए पर धकेले दिया। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि भवन, जमीन भी छीनी जाने लगी है।

इसके विरोध में तीर्थ पुरोहित छह दिनों से क्रमिक अनशन कर रहे हैं। अभी तक शासन/प्रशासन ने इसका संज्ञान नहीं लिया। अंदोलनरत तीर्थ पुरोहितों का आरोप है कि सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है। इस अन्याय का धर्मानुरूप अंतिम दम तक विरोध करेंगे।

कहा कि सरकार उनके भवन और जमीन को बगैर किसी बातचीत अपनी शर्तों पर अधिगृहित करना चाहती है। इसमंे उनके हितों का कतई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। तमाम बैठकों में भी प्रशासन के अधिकारी मनमानी करते हैं। अपनी शर्तें थोपने का प्रयास करते हैं। छठे दिन क्रमिक अनशन पर प्रदीप भटट, पवन तिवारी, अमित कोटियाल, सोमनाथ कोटियाल, सुरेश ध्यानी बैठे।

इस मौके पर शंकराचार्य मुंकुंदानंद जी, दिनकर बाबुलकर, डा. जमुना रैवानी, अशोक टोडरिया, नटवरलाल कोटियाल, सुधाकर बाबुलकर, अजय बंदोलिया, राम किशोर ध्यानी, विनोद पंडित आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *