स्कूलों में भौतिक संसाधनों की पूर्ति हेतु एसओपी जारी
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। स्कूल भवन निर्माण से लेकर अन्य संसाधनों में एकरूपता लाने के उददेश्य से स्कूली शिक्षा विभाग ने एसओपी जारी कर दी है। इसके स्कूलों की चार श्रेणियों ए, बी, सी और डी में चिन्हांकन भी शामिल है।
शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट द्वारा जारी एसओपी में स्कूल के भवन निर्माण में आवश्यकताओं को स्पष्ट किया गया है। सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को प्रेषित एसओपी में स्कूल की भूमि का उपयोग बहुमंजिला भवन के रूप में करने पर जोर दिया गया है। ताकि खाली जमीन का उपयोग खेल मैदान और सौंदर्यीकरण के लिए हो सकें।
स्कूलों का चिन्हांकन चार श्रेणी ए, बी, सी और डी में करने के निर्देश खंड शिक्षाधिकारियों को दिए गए है। पूर्व में श्रणी के चिन्हांकन में तृटियां देखी गई। एसओपी में स्कूलों की मरम्मत से लेकर नए निर्माण तक को लेकर व्यवस्था स्पष्ट की गई है।
भवन निर्माण से लेकर संसाधनों पर जारी कई एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।