जीजीआईसी ऋषिकेश में छात्राओं से रूबरू हुए एडी माध्यमिक जोशी
जीआईसी लक्ष्मणझूला और पीएसके इंटर कॉलेज का भी किया निरीक्षण
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। मंडलीय अपर निदेशक (माध्यमिक) एसबी जोशी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ऋषिकेश समेत तीन इंटर कॉलेजों का औचक निरीक्षण किया।
बुधवार को मंडलीय अपर निदेशक एसबी जोशी औचक निरीक्षण पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ऋषिकेश पहुंचे। एडी जोशी यहां कक्षा कक्षों में पहुंचे और छात्राओं से रूबरू हुए। उन्होंने छात्राओं से स्कूल और उनकी पढ़ाई के बारे में फीडबैक लिया।
इसके बाद एडी जोशी स्कूल की प्रिंसिपल दीना राणा से स्कूल में नए प्रवेश, पाठय पुस्तकों, शिक्षक/स्टॉफ, बोर्ड परीक्षाफल आदि के बारे में जानकारी ली। साथ ही शिक्षकों को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।
इससे पूर्व उन्होंने यमकेश्वर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज,लक्ष्मणझूला और हरिद्वार रोड स्थित पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज का भी औचक निरीक्षण किया। उक्त दोनों स्कूलों में भी उन्होंने उन्होंने नए प्रवेश, पाठय पुस्तकों, शिक्षक/स्टॉफ, बोर्ड परीक्षाफल आदि के बारे में जानकारी ली।
तीर्थ चेतना से बातचीत में अपर निदेशक एसबी जोशी ने इसकी पुष्टि की। बताया कि सरकारी स्कूल हर स्तर पर बेहतर परफार्म करें और लोगों का भरोसा इसके प्रति बने। कहा कि इसके लिए औचक निरीक्षण समेत समीक्षा की जा रही है। समीक्षा में जहां स्कूलों में सुधार की जरूरत महसूस की जा रही है उसके लिए प्रिंसिपल को निर्देशित किया जा रहा है।