उत्तराखंड में संघ में बड़े बदलाव के संकेत

विधानसभा में नौकरियों की बंदरबांट बनी वजह
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में आरएसएस अपनी व्यवस्थाओं में बड़े बदलाव कर सकता है। ऐसा विधानसभा में नौकरियों की बंदरबांट में संघ के जिम्मेदार पदाधिकारियों के नाम सामने आने की वजह से किया जा रहा है।
उत्तराखंड में विधानसभा में नौकरियों की बंदरबांट में राज्य में तैनात कुछ पदाधिकारियों के नाम आने को संघ ने गंभीरता से लिया है। विभिन्न स्रोतों से मिले फीडबैक में भी पुष्टि होने के बाद अब संघ का हाईकमान एक्शन के मूड में आ गया है।
बताया जा रहा है कि फीडबैक में कई अन्य मामलों को भी विश्लेषण किया जा रहा है। पब्लिक डोमेन में इसको लेकर जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं। संघ को लेकर इस प्रकार की चर्चाओं से बड़े पदाधिकारी चिंतित हैं। यही वजह है बड़ी सफाई की तैयारी पूरी हो चुकी है।
माना जा रहा है कि दशहरे तक उत्तराखंड संघ में बड़े बदलाव संभव है। कई पदाधिकारी बदले जा सकते हैं। इसके लिए होमवर्क पूरा कर लिया गया है। दरअसल, संघ की चिंता इस बात को लेकर है कि विधानसभा में नौकरियों की बंदरबांट में संघ पर भी राजनीतिक दलों की तरह ही आरोप लग रहे हैं।
कुछ युवा विरोध स्वरूप संघ के ऋषिकेश कार्यालय तक पहुंच गए। तमाम अन्य बातें भी सामने आ रही हैं। साथ ही नौकरियों में खेल करने वाले राजनीतिज्ञों द्वारा संघ की आड़ लेने को लेकर भी खासी नाराजगी है।