गैंडखाल संकुल की खेलकूद प्रतियोगिता में अनुराग, शिवानी, ऋषभ, सिमरन ने जीती फर्राटा दौड़

तीर्थ चेतना न्यूज
गैंडखाल। यमकेश्वर ब्लॉक के गैंडखाल संकुल की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई। 100 मीटर की फर्राटा दौड़ में प्राथमिक स्तर पर अनुराग और शिवानी और उच्च प्राथमिक में ऋषभ और सिरमन प्रथम रहे।
मंगलवार को संकुल केंद्रः गैण्डखाल और संकुल केंद्रः माला की प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता गैण्डखाल में संपन्न हुई। जिसमें संकुल गैण्डखाल तथा संकुल माला के समस्त प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जीआईसी गैंडखाल के प्रिंसिपल पार्थ सारथी काला तथा गैण्ड के प्रधान मनोज कुमार गौड़, समन्वयक शैलेंद्र कंडवाल, मधुसूदन थपलियाल, श्रीमती दीपा नीरज द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन व वंदना से किया गया। तत्पश्चात खेल ध्वजारोहण किया गया और अध्यापक श्री जे०पी० कुकरेती द्वारा सभी प्रतिभागियों को क्रीड़ा प्रतियोगिता में खेल भावना से प्रतिभाग करने की शपथ दिलवाई गई।
खेल प्रतियोगिता के परिणामों में एथलेटिक्स के तहत 100 मीटर प्राथमिक स्तर पर अनुराग तथा रूद्र (दोनों सिरासू) तथा मयंक (गैण्डखाल) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। प्राथमिक बालिका वर्ग में शिवानी (गैण्डखाल), मानवी (आमसैण) और अंशिका (गैण्डखाल) ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। उच्च प्राथमिक स्तर पर ऋषभ (धारी), मोहित (ढासी) और सचिन (सिरासू) क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे, जबकि बालिका वर्ग में सिमरन (कुंड) प्रथम, सोनिया (सिरासू) द्वितीय और श्वेता (धारी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उच्च प्राथमिक स्तर में गोला फेंक में सचिन( शिरासू) प्रथम और आशुतोष (बिजनी बड़ी) द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग गोला फेंक और चक्का फेंक दोनों में उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजनी बड़ी की दीपा और दीपिका क्रमशः प्रथम और द्वितीय प्राप्त कर अपना दबदबा कायम रखा। प्राथमिक स्तर की लंबी कूद में अनुराग (सिरासू) प्रथम, बॉबी (मालाचौड़ी) द्वितीय और गणेश (गैण्डखाल) तृतीय रहे। प्राथमिक स्तर की ही लंबी कूद बालिका वर्ग में मानवी (आमसैण) प्रथम, अंशिका (गैण्डखाल) द्वितीय तथा खुशी (जसकोट) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
उच्च प्राथमिक स्तर की लंबी कूद बालक तथा बालिका वर्ग में सचिन और काजल (सिरासू) द्वारा अपना दबदबा कायम रखा गया। बालक वर्ग में आदित्य (धारी) द्वितीय तथा अरमान (कुंड) तृतीय रहे। मानचित्र प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर अनुराग और अनिकेत (सिरासू) क्रमशः प्रथम और द्वितीय रहे, जबकि मानवी (आमसैण) तृतीय स्थान पर रही। उच्च प्राथमिक स्तर की मानचित्र प्रतियोगिता में जूनियर हाईस्कूल बिजनी बड़ी की दीपिका और दीपा ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम ऊंचा किया।
सचिन (सिरासू) तृतीय स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर की सुलेख में अनिकेत (सिरासू) प्रथम, मानवी (आमसैण) द्वितीय और खुशी (जसकोट) तृतीय स्थान पर रही। लोक नृत्य में प्राथमिक स्तर पर गैण्डखाल और उच्च प्राथमिक स्तर पर धारी प्रथम रहे। जबकि आमसैण और सिरासू द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। उच्च प्राथमिक स्तर के समूह गान में सिरासू प्रथम और धारी द्वितीय रहे।
प्रतियोगिता के समापन पर शाखा मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक गैण्डखाल द्वारा समस्त स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया। खेल प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में समन्वयक शैलेंद्र कंडवाल, मधुसूदन थपलियाल, श्रीमती दीपा नीरज, श्रीमती कुसुम चौधरी, जे०पी० कुकरेती, अनिल रावत, महिपाल सिंह रावत, कमलेश मैठानी, भारत भूषण भट्ट, श्रीमती राधा बिंजोला, सुरेंद्र रौतेला, गुलशन कुमार, श्रीमती अनीता खर्कवाल, विक्रम सिंह, श्रीमती सावित्री लिंगवाल, श्रीमती कुसुम देवरानी, श्रीमती मंजू सजवाण, गजेंद्र पाल सिंह, श्रीमती नीलिमा मेवाड़, राजीव सुंदरीयाल, सुमन सुंद्रियाल, श्री सुलेख सिंह आदि अध्यापक/अध्यापिकाओं द्वारा निर्णायक और चयन सदस्य के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। चयनित और प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं द्वारा आगामी सप्ताह में ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में न्याय पंचायत का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिभाग किया जाएगा।