गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, रायपुर के प्रिंसिपल प्रो. सतपाल साहनी का निधन

देहरादून। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, रायपुर के प्रिंसिपल प्रो. सतपाल सहानी का निधन हो गया। वो अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
मिल रही सूचना के मुताबिक बुधवार दोहपर को प्रो. सहानी ने अंतिम सांस ली। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबियत नासाज चल रही थी। हालांकि वो लगातार कॉलेज आ रहे थे। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कॉलेज में हुए तमाम कार्यक्रमों में उन्होंन बढ़ चढ़कर शिरकत की।
बहरहाल, उनके निधन की सूचना मिलते ही कॉलेज के प्राध्यापकों, छात्र/छात्राओं और शिक्षणेत्तर कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना के बाद उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों का भी उनके आवास पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए कटिबद्ध प्रो. सहानी के निधन से उच्च शिक्षा विभाग में शोक की लहर है।