टीबी को मात दे चुकी बेटियों ने पुलिस, एसडीआरएफ और पत्रकारों को बांधी राखी

टीबी को मात दे चुकी बेटियों ने पुलिस, एसडीआरएफ और पत्रकारों को बांधी राखी
Spread the love

आस संस्था के नंदा तू राजी खुशी रैया अभियान के तहत कार्यक्रम

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। एक्शन फॉर एडवांसमेंट आफ सोसाइटी (आस) के नंदा तू राजी खुशी रैया अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में टीबी को मात दे चुकी बेटियों ने चौंपियन बालिकाओं ने पुलिस, एसडीआरएफ और पत्रकारों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।

मंगलवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब आस के बैनर तले आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे तथा एसडीआरएफ के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण के साथ पुलिस तथा एसडीआरएफ के जवानों और पत्रकारों को टीबी रोग को मात देकर टीबी चैंपियन बनी बेटियों ने ने राखी बांधकर उनकी सुरक्षा तथा मंगल की कामना की।

इस मौके पर आस की सचिव हेमलता बहन ने टीबी से मुक्ति हेतु शुरू किए गए नंदा तू राजी खुशी रैया अभियान पर प्रकाश डाला। इसमें समाज से मिले सहयोग के बारे में बताया। इसकी सफलता की कहानी बताई।

बताया कि इस अभियान के माध्यम से कैसे टीबी से पीड़ित बालिकाओं को बेहतर माहौल देकर उनकी हौसलाफजाई की जाती है। उन्होंने बताया कि संस्था कम्युनिटी इंगेजमेंट के माध्यम से टीबी पीड़ितों को पोषाहार उपलब्ध कराने का काम कर रहा है। अब तक सैकड़ो टीबी पीड़ित, बीमारी से मुक्त होकर संस्था में स्वयंसेवक के रूप में कम कर रही है।

इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने संस्था के कार्यों की सराहना की। एसडीआरएफ के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने कहा की टीवी संक्रमण से जूझ रही बेटियों को जीवन प्रदान करने तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए संस्था अभूतपूर्व कार्य कर रही है।

वरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवाड़ी ने कहा कि वास्तव मंे हेमलता बहन ने टीबी रोग के बारे में समाज की धारणा बदलने का काम किया है।

इस अवसर पर टीबी उन्मूलन अभियान हरिद्वार के जिला समन्वयक डा. अनिल नेगी, पूनम मैठाणी, स्वयंसेवक पारुल, रश्मि, लक्ष्मी, संगीता, आभास, उपासना, सविता, टीना, हिमांशु, कल्पना, खुशी, आभाष विवेक आदि मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *